IPL 2025, CSK vs KKR Dream Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये भिड़ंत शुक्रवार, 11 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में शाम 7.30 बजे से शुरू होगी. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई को पंजाब किंग्स ने 18 रन से हराया और केकेआर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 रन से शिकस्त दी. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
अगर आप भी चेन्नई बनाम केकेआर मैच की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको मालामाल कर सकते हैं.
CSK vs KKR हेड टू हेड
आईपीएल में चेन्नई और कोलकाता की टीमें अब तक 30 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें से CSK ने 19 बार, जबकि KKR ने 10 बार जीत हासिल की है. वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
- कुल – 30
- चेन्नई सुपर किंग्स – 19
- कोलकाता नाइट राइडर्स – 10
- बेनतीजा – 01
चेपॉक की पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, यहां स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है. शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी होती है और जैसे जैसे गेंद पुरानी होती जाती है बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है.
इस मैदान पर रन चेज करते हुए टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. IPL 2025 में अब तक 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक रन चेज और दो रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं.
CSK vs KKR की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर– क्विंटन डी कॉक
- बल्लेबाज– रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह
- ऑलराउंडर– सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल
- गेंदबाज- खलील अहमद, नूर अहमद, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
CSK vs KKR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर – मथीशा पथिराना
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर – अंगकृष रघुवंशी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात की जीत ने बदले पर्पल-ऑरेंज कैप के समीकरण, इन खिलाड़ियों का दबदबा