DC vs GT Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों से ड्रीम टीम बनेगी परफेक्ट, कप्तानी के लिए ये बल्लेबाज है पहली पसंद
DC vs GT Dream Team: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस सीजन में 1 मुकाबला खेला जा चुका है. जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर उसका बदला लेना चाहेगी. प्लेऑफ के नजरिए से ये मुकाबला बेहद खास होने वाला है.

DC vs GT Dream Team: IPL 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात टाइटंस की कड़ी चुनौती होगी. इन दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन में 1 मुकाबला खेला जा चुका है. जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर उसका बदला लेना चाहेगी. प्लेऑफ के नजरिए से ये मुकाबला बेहद खास होने वाला है.
Practice game done right 🏏💙 pic.twitter.com/7CtiHzInIN
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 17, 2025
हेड टू हेड रिकॉर्ड में बराबरी का है मुकाबला
इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस दोनों ने ही 3-3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच में जीत दर्ज की है. फिलहाल शुभमन गिल की टीम रेस में सबसे आगे नजर आ रही है. ऐसे में अक्षर पटेल की टीम दमदार वापसी करने का प्रयास करेगी.
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में रनों की बारिश होती है. जहां पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता है. हालांकि स्पिनर थोड़ा बहुत अपना प्रभाव डाल सकते हैं. जिसके कारण ही इस मैच में 200 रनों की उम्मीद की जा सकती है. इसके साथ ही इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है. जिसके कारण ही टॉस की अहमियत भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.
यहां पर देखें DC vs GT Dream Team
विकेटकीपर- जोस बटलर, केएल राहुल
बल्लेबाज- करुण नायर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर- विप्रज निगम, अक्षर पटेल
गेंदबाज- कुलदीप यादव, टी नटराजन, मोहम्मद सिराज, राशिद खान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने फिर बदला केएल राहुल का रोल? अब इस भूमिका में आएंगे नजर
कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, इशांत शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स- फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर- मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, त्रिपुराना विजय, समीर रिज़वी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक साथ ‘हजारों’ Virat Kohli; चिन्नास्वामी में दिखेगा ‘सफेद जादू’, यादगार बनेगी रात