IPL 2025, DC vs MI Dream Team: आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग का 29वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दिल्ली की टीम इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है और अब तक चारों में शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, मुंबई को पिछले मुकाबले में RCB के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.
अगर आप भी दिल्ली बनाम मुंबई मुकाबले की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इस लेख हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में अधिक से अधिक पॉइंट्स दिलाकर आपको करोड़पति बना सकते हैं.
DC vs MI हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अब तक 35 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें MI ने 19 मुकाबले जीते हैं और DC ने 16 मैचों में जीत हासिल की है.
- कुल – 35
- मुंबई इंडियंस – 19
- दिल्ली कैपिटल्स – 16
दिल्ली की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच धीमी और कम स्कोर के लिए जानी जाती है, लेकिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां कि ब्राउंड्री छोटी हैं, इसलिए यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. आईपीएल 2024 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 5 मैच खेले गए थे जो कि सभी रन डिफेंड करते हुए जीते गए थे. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.
DC vs MI की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर – केएल राहुल (उपकप्तान), रयान रिकेल्टन
- बल्लेबाज – फाफ डु प्लेसिस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स
- ऑलराउंडर – अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- गेंदबाज – मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
DC vs MI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर – अभिषेक पोरेल
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर – विग्नेश पुथुर
ये भी पढ़ें- LSG vs GT: पिछले 9 मैच में जड़े 6 अर्धशतक, निकोलस पूरन ने आईपीएल में किया एक और बड़ा कारनामा