IPL 2025, CSK vs MI Dream Team: 22 मार्च यानी आज से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाना है, जिसके लिए News24Sports.in ड्रीम टीम को लेकर अपना सजेशन दे चुका है. अब इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस सीजन के तीसरे मैच CSK vs MI की ड्रीम टीम लेकर आए हैं. अगर आप भी फैंटेसी टीम बनाने की चाहत रखते हैं यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. यहां ड्रीम टीम के लिए बेस्ट प्लेयर, कप्तान, विकेटकीपर और उपक्तान के नाम सजेस्ट किए गए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में 23 मार्च को चेन्नई और मुंबई की टीम के बीच बड़ा मैच होना है. इस मुकाबले पर सबकी नजर है, क्योंकि एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी होंगे तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा जलवा दिखाएंगे. यह दोनों ही टीमें IPL की सबसे सफल टीमें हैं. चेन्नई और मुंबई ने 5-5 बार IPL का खिताब जीता है. जानिए इस मुकाबले की डिटेल्स और ड्रीम टीम.
IPL 2025 में तीसरे मैच CSK vs MI की पूरी डिटेल
- तारीख- 23 मार्च
- दिन- रविवार
- वेन्यू- एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
- टाइम- 7:30 PM
- कहां देखें- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network)
- लाइव स्ट्रीमिंग- जियो हॉटस्टार (Jio Hot Star)
IPL 2025, मैच 3: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs मुंबई इंडियंस (MI) ड्रीम टीम
- विकेटकीपर– महेंद्र सिंह धोनी
- बल्लेबाज– रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़
- ऑलराउंडर– रवींद्र जडेजा (कप्तान), रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, शिवम दुबे
- गेंदबाज– मथीशा पथिराना, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट
किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान?
आप अपनी ड्रीम टीम में रवींद्र जडेजा को कप्तान बना सकते हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान की जिम्मेदारी दे सकते हैं. जडेजा 4 ओवर डालते हैं और बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं. वहीं सूर्या मुंबई के लिए मिडिल ऑर्डर में आकर बल्ले से धमाल मचाते हैं. अगर वो अपने रंग में रहे तो उन्हें रोकना मुश्किल होगा. इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान बनाने से फायदा हो सकता है.
CSK vs MI Head to Head Record (हेड टू हेड रिकॉर्ड)
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह दोनों टीमें अब तक 37 बार आमने-सामने चुकी हैं. इसमें से 20 बार एमआई जीती, जबकि 17 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीता. पिछले 5 मैचों में CSK ने 4 मैच जीते. इसलिए यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कंबोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नैथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना.
2. मुंबई इंडियंस (MI)- जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, अल्लाह ग़ज़नफ़र, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, बेवन जैकब्स, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मिचेल सैंटनर, नमन धीर, राज बावा, रीस टॉप्ली, रॉबिन मिन्ज, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), सत्यनारायण राजू, श्रीजीत कृष्णन, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स.
ये भी पढ़े: IPL 2025, KKR vs RCB Dream Team: ड्रीम टीम में लाएं यह 11 स्टार, कप्तान-उपकप्तान किसे बनाएं?