IPL 2025, KKR vs RCB Dream Team: जिस पल का सभी को बेसब्री से इतंजार था वो घड़ी आ चुकी है. अब से कुछ घंटे बाद आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. 22 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी है और इसी दिन पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इस बार दोनों टीमों का स्क्वाड बदला है. ड्रीम टीम बनाने की चाहत रखने वाले फैंस के लिए यह खबर काम आ सकती है.
हम आपके लिए इस सीजन के पहले मैच की बेस्ट 11 के लिए उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर आप दांव लगा सकते हैं. आकंड़े और फॉर्म को देखते हुए यह खिलाड़ी आपको ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट दिलाकर खूब फायदा करा सकते हैं. यहां आपको कप्तान और उपक्तान के लिए बेस्ट प्लेयर्स के नाम सजेस्ट किए गए हैं.
ईडन गार्डन में खेला जाएगा पहला मैच, जानिए पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन में सीजन का पहला मैच होगा, जिसमें RCB vs KKR की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैदान पर खूब रन बनते हैं. इस मैदान पर अब तक 95 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 39 जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्को 167 है. यही वजह है कि टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बॉलिंग का फैसला करते हैं, ताकि उसे आराम से चेज किया जा सके.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (KKR vs RCB Head To Head Record)
पिछले 5 सीजन में KKR vs RCB के बीच कुल 10 मैच हुए, जिसमें से केकेआर ने 5 जबकि आरसीबी ने 4 जीते.
केकेआर बनाम आरसीबी मैच के लिए ड्रीम टीम (KKR vs RCB Dream Team)
- बल्लेबाज – विराट कोहली, रजत पाटीदार, क्विंटन डी कॉक, रिंकू सिंह
- विकेटकीपर- फिल साल्ट, जितेश शर्मा
- ऑलराउंडर- आंद्रे रसल, सुनील नारायण, क्रुणला पांडया
- गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल/भुवनेश्वर कुमार
कप्तान और उपक्तान किसे बनाएं?
सुनील नरेन (Sunil Narine, कप्तान– ड्रीम टीम में सुनील नरेन को कप्तान बनाने से फायदा हो सकता है. वो केकेआर के लिए ओपनिंग करते हैं और 4 ओवर डालते हैं. अगर नरेन का बल्ला चला तो समझ फिर खूब सारे प्वाइंट मिलेंगे. 176 आईपीएल मैचों में इस खिलाड़ी के नाम 180 विकेट और 1534 रन बना चुके हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) (उपकप्तान)– विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उनके नाम इस लीग के 252 मैचों में 8004 रन दर्ज हैं. उन्होंने 55 फिफ्टी और 8 शतक जमाए हैं. कोहली ओपनिंग में आते हैं और तेजी से रन बनाते हैं. उनके पास लंबी इनिंग खेलने की क्षमता है.
दोनों टीमों का स्क्वाड
- केकेआर का स्क्वाड (Kolkata Knight Riders, KKR 2025 Squad)
अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन
- आरसीबी का स्क्वाड (Royal Challengers Bengaluru, RCB 2025 Squad)
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप सॉल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेटेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में वापसी से पहले सिराज ने दिया रोहित शर्मा को जवाब, अपने प्रदर्शन को लेकर तोड़ी चुप्पी