GT vs MI Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेलें दांव, ये कप्तान बना सकते हैं करोड़पति!
GT vs MI Dream Team: आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए इस मुकाबले की बेस्ट ड्रीम टीम.

IPL 2025, GT vs MI Eliminator Dream Team: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार, 30 मई को आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर खेला जाएगा. ये मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. गुजरात की टीम ने इस सीजन 14 में 9 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान, जबकि मुंबई की टीम ने 14 में 8 मैचों में जीत हासिल कर चौथा स्थान हासिल किया है.
अब दोनों टीमें एलिमिनेटर मैच जीतकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाना चाहेगी, जहां फाइनल के टिकट के लिए क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से भिड़ेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. अगर आप इस मुकाबले की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. यहां हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको ड्रीम टीम को विजयी बना सकते हैं.
GT vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस अब तक 7 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 5 बार GT ने बाजी मारी है और MI को दो बार जीत मिली है.
- कुल – 7
- गुजरात टाइटंस – 5
- मुंबई इंडियंस – 2
मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां अक्सर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. हालांकि, यही वही मैदान है जहां पंजाब किंग्स ने केकेआर को महज 111 रन पर रोक दिया था. इस ग्राउंड पर अब तक कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 बार जीत मिली है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 4 बार सफल रही है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
GT vs MI की ड्रीम टीम
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस, जॉनी बेयरस्टो
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), साई सुदर्शन (कप्तान), शुभमन गिल
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, अरशद खान, मिचेल सेंटनर
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
GT vs MI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
मुंबई इंडियंस : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, चैरिथ असलांका, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings: ICC की नई टेस्ट रैंकिंग में 3 शतकवीरों को मिला बड़ा फायदा, टॉप 5 में सिर्फ 1 भारतीय स्टार