IPL 2025, GT vs RR Dream Team: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला बुधवार, 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं और अपना-अपना पिछला मुकाबला जीतकर आई है. अब इस मुकाबले में भी दोनों टीमें जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी.
अगर आप भी इस मुकाबले की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको करोड़पति बना सकते हैं.
GT vs RR हेड टू हेड
आईपीएल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से GT ने 5 मैच जीते हैं, जबकि RR सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है. आंकड़ो के हिसाब से राजस्थान के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
- कुल – 06
- गुजरात टाइटंस- 05
- राजस्थान रॉयल्स – 01
अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में कोई दिक्कत नहीं होती. यहां गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है, लेकिन स्पिनर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
आईपीएल 2025 में यहां अब तक 2 मैच खेले गए हैं और दोनों ही रन डिफेंड करते हुए जीते गए हैं. यहां आखिरी मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ था जिसमें GT ने 36 रनों से जीत हासिल की थी.
GT vs RR की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर – जोस बटलर, संजू सैमसन (उपकप्तान)
- बल्लेबाज – शुभमन गिल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन
- ऑलराउंडर – वानिन्दु हसरंगा, रियान पराग
- गेंदबाज़ – मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर, साईं किशोर.
GT vs RR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर – शेरफेन रदरफोर्ड.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रयान पराग, नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिन्दु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युधवीर सिंह, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर – कुमार कार्तिकेय.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा के डराने वाले आंकड़े, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग