IPL 2025, KKR vs CSK Dream Team: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला बुधवार, 6 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डन्स के मैदान पर आमने सामने होंगी. एमएस धोनी की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि अजिंक्य रहाणे की टीम ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है.
KKR की टीम इस मुकाबले को जीत कर अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को और भी मजबूत करना चाहेगी. अगर आप इस मुकाबाले की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको मालामाल कर सकते हैं.
KKR vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से CSK ने 19 मुकाबले जीते हैं, जबकि KKR ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया.
- कुल – 31
- कोलकाता नाइट राइडर्स – 11
- चेन्नई सुपर किंग्स – 19
- बेनतीजा – 1
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच सपाट और उछाल भरी होती है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में मदद मिलती है. इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि, खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, पिच धीरे-धीरे धीमी पड़ने लगती है. यहां स्पिनर्स की भूमिका अहम रहती है. दूसरी पारी में स्पिनर्स को अच्छा टर्न और ग्रिप मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हो जाता है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
eDEN IT UP! 🦁🔥 #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/NLpJdy6xiO
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 5, 2025
KKR vs CSK की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर– रहमानुल्लाह गुरबाज
- बल्लेबाज– आयुष म्हात्रे (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस
- ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, सुनील नरेन (उपकप्तान), आंद्रे रसेल
- गेंदबाज– वरुण चक्रवर्ती, नूर अहमद, हर्षित राणा
KKR vs CSK: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
इम्पैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी.
चेन्नई सुपर किंग्स : आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना.
ये भी पढ़ें- पिछली बार चुटकियों में 200+ रन ठोकने वाली SRH इस बार क्यों हुई फेल? कोच ने बताई चौंकाने वाली वजह