IPL 2025, KKR vs GT Dream Team: आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. गुजरात ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी, तो वहीं केकेआर को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
अगर आप भी कोलकाता बनाम गुजरात मुकाबले की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको मालामाल कर सकते हैं.
KKR vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में कोलकाता और गुजरात अब तक कुल 4 बार आमने सामने आ चुकी है, जिसमें केकेआर ने एक मैच और गुजरात ने 2 मैच जीते हैं. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.
- कुल – 4
- केकेआर – 1
- गुजरात टाइटंस – 2
- बेनतीजा – 1
कोलकाता की पिच रिपोर्ट
इडेन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है और यहां रनों की बारिश देखने को मिलती है. इस पिच पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है, जिसको देखते हुए दोनों ही टीमें स्पिन विभाग को मजबूत करना चाहेगी. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिलती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. इस पिच पर पिछले 2 सीजन से बड़े स्कोर बनते हुए देखा गया है. पिछले सीजन में 260+ के लक्ष्य का आसानी से चेज किया गया था.
Our Jaani going 💥 pic.twitter.com/WH76m8Nybv
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 20, 2025
KKR vs GT की ड्रीम टीम
विकेटकीपर – जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज – साई सुदर्शन (उपकप्तान), शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर – सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल
गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
KKR vs GT: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड.
ये भी पढ़ें- ‘उम्मीद अभी जिंदा है’, 8 में से 6 मैच हारे, अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है राजस्थान रॉयल्स, जानिए कैसे?