KKR vs LSG Dream Team: IPL 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की चुनौती थी. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. ऐसे में दोनों ही फ्रेंचाइजी जीत की लय बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगी. पंत और रहाणे का बतौर कप्तान रिकॉर्ड अब तक मिलाजुला रहा है.
अगर आप भी कोलकाता और लखनऊ के बीच होने वाले मैच की ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. इस लेख में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं. कप्तान और उपकप्तान का चयन बहुत सोच विचार के साथ करना होगा.
The countdown hits 1️⃣ pic.twitter.com/w5qIFbFNMZ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 7, 2025
हेड टू हेड रिकॉर्ड में लखनऊ का है दबदबा
3 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें लखनऊ की टीम ने 3 मैच जीते हैं, तो वहीं केकेआर को सिर्फ 2 मैच में ही जीत मिली है. कोलकाता की टीम इस अंतर को खत्म करने के लिए मैदान पर उतरेगी. ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दोनों ने 1-1 मुकाबला को अपने नाम किया है. हालांकि पिछले सीजन में कोलकाता का टीम ने दोनों ही मुकाबले में लखनऊ को हराया था. हालांकि इस सीजन में दोनों ही टीमें 4 मैच खेलकर सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है. जबकि 2 मैच में हार का भी सामना करना पड़ा है.
📃Five encounter against LSG.
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) April 7, 2025
◉2024 -Won by 98 runs.
-Won by 8 wickets.
◉2023 -Lost by 1 run.
◉2022 -Lost by 2 runs.
-Lost by 75 runs.
🏟️At Eden Gardens- KKR:1~LSG:1 pic.twitter.com/75GtHlvqB7
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अब रनों की बारिश देखने को मिलती है. इस मैदान पर लगातार रन बनते हुए देखा जा सकता है. हालांकि स्पिनरों को इस पिच पर मदद मिलती है. जिसके कारण ही दोनों ही टीमें स्पिन विभाग को मजबूत करना चाहेगी. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिलती है. जिसके कारण ही टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जा सकता है. इस पिच पर पिछले 2 सीजन से बड़े स्कोर बनते हुए देखा गया है. पिछले सीजन में 260+ के लक्ष्य का भी आसानी से पीछा हो गया था. हालांकि दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए थोड़ी समस्या पैदा हो सकती है.
KKR requested a used pitch for their match against LSG, but the request has been rejected.
— KKR Karavan (@KkrKaravan) April 7, 2025
The pitch will be similar to the one that was prepared against Sunrisers Hyderabad. pic.twitter.com/7619oPsahI
यहां देखें KKR vs LSG Dream Team
विकेटकीपर- क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन
बल्लेबाज – रिंकू सिंह, एडम मार्करम (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर – वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, मिचेल मार्श
गेंदबाज – वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), दिग्वेश सिंह राठी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MS Dhoni की ड्रीम टीम से रोहित-विराट गायब, इन 4 खिलाड़ियों को बताया अपना फेवरेट!
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- एडन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान.
इंपैक्ट प्लेयर- रवि बिश्नोई
कोलकाता नाईट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर क्यों ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’ करते हैं Digvesh Rathi, दो बार सजा मिलने के बाद किया खुलासा