LSG vs CSK Dream Team: IPL 2025 का 30वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. जहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से होगा. जहां लखनऊ की टीम लगातार 3 मुकाबला जीत के मुकाबले में उतरेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार 5 मुकाबला हारकर आ रही है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है.
Muskariyiye Aap Lucknow mein hai! 💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/aWXE5gk4q2
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 13, 2025
हेड टू हेड में कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
सीएसके और लखनऊ के बीच अब तक आईपीएल में 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें चेन्नई को 1 तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 मुकाबलों में जीत मिली है. इस दौरान एक मुकाबला रद्द भी हुआ है. बात इकाना क्रिकेट स्टेडियम की करें तो इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें लखनऊ की टीम ने एक जीत दर्ज की तो वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ है.
पिच रिपोर्ट
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में इस सीजन बल्लेबाजों को मदद मिल रही है. हालांकि गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना अभी भी मुश्किल हो जाता है. हालांकि नई गेंद के खिलाफ रनों की बारिश इस सीजन में खेले गए मुकाबलों में देखने को मिली है. इस मैदान पर टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला बेहद अहम साबित होता है.
कुछ ऐसी होनी चाहिए LSG vs CSK Dream Team
विकेटकीपर -निकोलस पूरन (कप्तान), ऋषभ पंत
बल्लेबाज- रचिन रविंद्र, आयुष बदोनी, विजय शंकर
ऑलराउंडर -एडम मार्क्रम, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज -नूर अहमद (उपकप्तान), मथीशा पथिराना, आवेश खान, रवि बिश्नोई
ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, IPL और PSL में देखने को मिला जबरदस्त घमासान
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई.
इंपैक्ट प्लेयर- आयुष बडोनी
चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के लिए टेंशन बने रोहित शर्मा, 5 बार के IPL चैंपियन कप्तान का खत्म सम्मान ?