LSG vs DC Dream Team: IPL 2025 का 40 वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर होस्ट लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स की टीम से होगा. सीजन 18 में ये दूसरी बार भिड़ने वाली है. पहली टक्कर में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब ऋषभ पंत की टीम बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
𝘉𝘩𝘢𝘷𝘪𝘴𝘩𝘺𝘢 𝘶𝘮𝘦𝘦𝘥𝘰 𝘬𝘪 𝘯𝘢𝘶𝘬𝘢 𝘩𝘢𝘪,
𝘒𝘢𝘭 𝘓𝘶𝘤𝘬𝘯𝘰𝘸 𝘮𝘦𝘪𝘯 𝘳𝘰𝘢𝘳 𝘬𝘢𝘳𝘯𝘦 𝘬𝘢 𝘮𝘢𝘶𝘬𝘢 𝘩𝘢𝘪 😌🐅 pic.twitter.com/B70IkUCMSC---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 21, 2025
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें कुल 6 बार भिड़ी हैं. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ने ही 3-3 बार जीत दर्ज की है. ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें ही बढ़त बनाने का प्रयास करेगी. इकाना में इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 1-1 मैच दोनों ही टीमों ने जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों से साफ है की इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा मजेदार होता है.
पिच रिपोर्ट
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच भी स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है. इस पिच में बल्लेबाज पावरप्ले में तेजी से रन बनाना पसंद करते हैं. स्पिनरों के अटैक में आने के बाद बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होता. जिसके कारण ही इस मैदान पर 170 से 180 रन ही बनते हुए नजर आते हैं. हालांकि उसके बाद भी टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करते हैं.
यहां पर देखें LSG vs DC Dream Team
विकेटकीपर- निकोलस पूरन, केएल राहुल, ऋषभ पंत
बल्लेबाज- करुण नायर, मिचेल मार्श
ऑलराउंडर– एडन मार्क्रम, अक्षर पटेल, विप्रज निगम
गेंदबाज– मिचेल स्टार्क, रवि बिश्नोई, आवेश खान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Ajinkya Rahane के निशाने पर ये खास उपलब्धि, आज करेंगे कमाल?
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- एडन मार्क्रम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान.
इंपैक्ट प्लेयर- आयुष बदोनी.
दिल्ली कैपिटल्स- अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर- फाफ डु प्लेसिस.
ये भी पढ़ें: BCCI Central Contract: टीम इंडिया का इकलौता खिलाड़ी, जिसे BCCI ने दिया प्रमोशन, अब मिलेंगे 5 करोड़