IPL 2025, LSG vs GT Dream Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26वां मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी. गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया था और लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ 4 रन से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
अगर आप भी इस मुकाबले की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बातने वाले हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको मालामाल कर सकते हैं.
LSG vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात टाइंटस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें GT ने 4 मैच जीते हैं, जबकि LSG को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है.
- कुल – 05
- गुजरात टाइटंस – 04
- लखनऊ सुपर जायंट्स – 01
लखनऊ की पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. इस मैदान पर अब तक खेले गए 11 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं. जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सिर्फ 4 मैच में जीत मिली है.
इस मैदान पर धीरे-धीरे पिच स्लो हो जाती है और बल्लेबाजों का रन बनाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
LSG vs GT की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर – जोस बटलर, निकोलस पूरन (कप्तान)
- बल्लेबाज – मिचेल मार्श, डेविड मिलर, शुभमन गिल, शेरफेन रदरफोर्ड, साईं सुदर्शन (उपकप्तान)
- ऑलराउंडर – एडेन मार्कराम
- गेंदबाज – शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, साईं किशोर
LSG vs GT: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, डेविड मिलर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर – रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटंस : साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर – कुलवंत खेजरोलिया
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK पर मंडरा रहा प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा! MS Dhoni कैसे कराएंगे वापसी?