LSG vs MI Dream Team: IPL 2025 का 16वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. जहां पर होस्ट लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के सामने मुंबई इंडियंस टीम की चुनौती होगी. मुंबई की टीम अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. वहीं लखनऊ की टीम को पिछले मैच में घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने का प्रयास करेंगी.
अगर आप भी लखनऊ और मुंबई मैच की ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो आपको पूरा लेख पड़ना होगा. हम इस लेख में आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जो आपको ज्यादा पॉइंट्स जीतकर मालामाल कर सकते हैं. कप्तान और उपकप्तान को बहुत सोच-समझकर बनाना होगा.
अपना मैदान, अपनी टीम… आ जाओ हुंकार लगाने 🥳💙 pic.twitter.com/zCEPeBIwbc
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 2, 2025
हेड टू हेड रिकॉर्ड में लखनऊ का है दबदबा
5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें मुंबई को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है. वहीं लखनऊ को 5 मुकाबलों में जीत मिली है. बात अगर लखनऊ की पिच की करें तो इन दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए हैं. दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स को ही जीत मिली है.
मुंबई इंडियंस टीम का वैसे तो रिकॉर्ड अन्य सभी टीमों के खिलाफ बेहतर नजर आता है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई टीम एकदम से बेबस नजर आता है. कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में टीम के रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे. वहीं पंत की टीम अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेगी.
पिच रिपोर्ट
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. इस मैदान पर खेले गए अब तक के 9 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 मैच में जीत मिली है. वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सिर्फ 4 मैच में जीत मिली है. इस मैदान पर धीरे-धीरे पिच स्लो हो जाती है.
ऐसे में टॉस जीतने के बाद दोनों ही टीमें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहेंगी. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 151 रन रन है. वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर मात्र 126 रन ही है. हालांकि इस पिच पर पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ के खिलाफ 17वें ओवर में 177 रन चेज कर लिया था. पिछले मैच में पिच से मेंटॉर जहीर खान नाराज थे. ऐसे में इस मुकाबले में पिच स्लो होने की उम्मीद है.
New city, same MI energy ⚡
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2025
Get all the updates in today’s #MIDaily 👉 https://t.co/qvcoqc527w#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/U5GTO5Glse
MI VS LSG मैच की Dream Team
विकेटकीपर- निकोलस पूरन (कप्तान), रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज -सूर्यकुमार यादव, मिचेल मार्श, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर -हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), एडम मार्करम, विल जैक्स
गेंदबाज – दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी MI, क्या फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे ऋषभ पंत?
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई.
इंपैक्ट प्लेयर- आकाशदीप, प्रिंस यादव
मुंबई इंडियंस- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
इंपैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले श्रीराम के दरबार पहुंचे MI के खिलाड़ी, देखें तस्वीरें