IPL 2025 MI vs KKR Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों को चुने अपनी ड्रीम टीम में, ये कप्तान बना सकते हैं मालामाल
आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2025 MI vs KKR Dream Team: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें सोमवार, 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में मुंबई की टीम अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी, जबकि कोलकाता की टीम जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
अगर आप भी मुंबई बनाम कोलकाता मैच की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यदा पॉइंट्स दिला सकते हैं और आपको मालामाल कर सकते हैं.
MI vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई और कोलकाता के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 23 मैच, जबकि KKR ने 11 मैच जीते हैं. वहीं, मुंबई में दोंनों टीमें अब तक 13 बार आमने सामने आ चुकीं है, जिसमें से 10 बार MI ने बाजी मारी है, जबकि KKR को सिर्फ 3 बार जीत नसीब हुई है.
कुल – 34
मुंबई इंडियंस – 23
कोलकाता नाइट राइडर्स – 11
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां की पिच सपाट और उछालभरी होती है, जिससे बैटर्स को अपने शॉट खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती. ऊपर से बाउंड्री भी छोटी है, तो गेंद हवा में गई तो सीधे स्टैंड में जाने के चांस ज्यादा रहते हैं. अगर मैच शाम को हो रहा हो, तो ओस भी बड़ा रोल प्ले कर सकती है. ऐसे में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के लिए चेज करना और भी आसान हो जाता है.
MI vs KKR की ड्रीम टीम
विकेटकीपर – क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज – सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, तिलक वर्मा, अंगक्रिश रघुवंशी
ऑलराउंडर – सुनील नारायण (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
गेंदबाज – दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
MI vs KKR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू.
इम्पैक्ट प्लेयर – विग्नेश पुथुर.
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर – अंगक्रिश रघुवंशी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: लगातार 2 हार के बाद मुंबई इंडियंस को मिली खुशखबरी, जल्द वापसी कर सकता है सुपरस्टार खिलाड़ी