IPL 2025, MI vs RCB Dream Team: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, क्योंकि दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. मुंबई ने 4 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर सकी है, जबकि आरसीबी ने तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है.
अगर आप भी इस मैच की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको मालामाल कर सकते हैं.
MI vs RCB हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में मुंबई और आरसीबी के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 19 मैच जीते हैं, जबकि RCB ने 14 मैच जीते हैं. आंकड़ो के हिसाब से आरसीबी के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
- कुल – 33
- मुंबई इंडियंस – 19
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 14
वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच सपाट और बाउंड्री भी छोटी है, जिससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती. अगर मैच शाम को हो रहा हो, तो ओस भी बड़ा रोल प्ले कर सकती है. ऐसे में दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के लिए चेज करना और भी आसान हो जाता है.
इस सीजन में वानखेड़े पर सिर्फ एक मैच खेला गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को धूल चटाई थी. मुंबई ने सिर्फ 12.5 ओवर में 117 रन का टारगेट हासिल कर लिया था और 8 विकेट से मैच जीत लिया था. उस मुकाबले में कुल मिलाकर 29.1 ओवर का खेल हुआ था, जिसमें 237 रन बने थे और 12 विकेट गिरे थे.
MI vs RCB की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर – फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रयान रिकेल्टन
- बल्लेबाज – विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रजत पाटीदार
- ऑलराउंडर – लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), नमन धीर
- गेंदबाज – जोश हेजलवुड, अश्विनी कुमार
MI vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : विल जैक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ड, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर.
इम्पैक्ट प्लेयर – विग्नेश पुथुर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर – रसिख सलाम
ये भी पढ़ें- ‘मैं जुलाई में 44 साल का…’ IPL से रिटायरमेंट को लेकर MS Dhoni ने किया बड़ा ऐलान, बताया कब लेंगे फैसला