PBKS vs CSK Dream Team: IPL 2025 का 22वां मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में खेला जाएगा. जहां पर पंजाब किंग्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की बड़ी चुनौती होगी. दोनों ही टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास करेगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार 3 मैच हार कर आ रही है. वहीं पंजाब की टीम को सिर्फ 1 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है.
अगर आप भी पंजाब और चेन्नई के बीच होने वाले मैच की ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं. कप्तान और उपकप्तान का चयन बहुत सोच विचार के साथ करना होगा.
Your support means the world to us! ❤#SherSquad, come cheer for the Shers. Head to the link in bio to buy tickets. 🎟 pic.twitter.com/zrrY0C0AYr
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2025
हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स का है दबदबा
5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें सीएसके की टीम ने 16 मैच जीते हैं तो वहीं पंजाब किंग्स को सिर्फ 14 मुकाबलों में जीत मिली है. इन दोनों के बीच टक्कर के मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पास थोड़ा एज नजर आता है. महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने रहने वाली है. फिलहाल इस टूर्नामेंट में चेन्नई ने 4 मैच खेले हैं. जिसमें से सिर्फ 1 मैच में ही सीएसके को जीत मिली है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने 3 में से 2 मैच अपने नाम किया है.
Bringing Muskan to Mullanpur! 💛📍 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/beRXjhMjO2
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 7, 2025
पिच रिपोर्ट
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर चंडीगढ़ में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है. इस मैदान पर पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होती है, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों को ही मदद मिलती है. इस मुकाबले में ओस का भी असर देखने को मिल सकता है. जिसके कारण दोनों ही टीमें टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. इस मैदान पर आसानी से 200 रनों का स्कोर बन सकता है. ऐसे में चेन्नई की टीम के लिए लक्ष्य का पीछा मुश्किल होगा. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड को देखें तो पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करेगी.
Jab the Kings met! 🦁👑 pic.twitter.com/uXNnExqmLL
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2025
यहां देखें PBKS vs CSK Dream Team
विकेटकीपर- प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज – ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा
ऑलराउंडर – शिवम दुबे, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज – नूर अहमद, खलील अहमद (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर क्यों ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’ करते हैं Digvesh Rathi, दो बार सजा मिलने के बाद किया खुलासा
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर- प्रियांश आर्या
चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
इंपैक्ट प्लेयर- शिवम दूबे