RCB vs DC Dream Team: ये 11 प्लेयर्स आपको कर सकते हैं मालामाल, इन 2 खिलाड़ियों को चुनें कप्तान और उपकप्तान
आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला गुरुवार, 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने सामने होंगी. यहां जानिए इस मुकाबले की बेस्ट ड्रीम टीम.

IPL 2025, RCB vs DC Dream Team: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला गुरुवार, 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आई है. आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 12 रन और दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया था.
अगर आप भी आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको मालामाल कर सकते हैं.
RCB vs DC हेड टू हेड
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से RCB ने 19 मैच, जबकि DC ने 11 मैच जीते हैं. वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
- कुल – 31
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 19
- दिल्ली कैपिटल्स – 11
- बेनतीजा – 01
बेगलुरु की पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है. यहां रनों की बरसात देखने को मिलती है और आसानी से 200 से ज्यादा का स्कोर बनते और चेज होते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.आईपीएल 2025 में यहां अब तक एक ही मैच खेला गया है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने RCB को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में 37.5 ओवर का खेल हुआ था, जिसमें 339 रन और 10 विकेट गिरे थे.
RCB vs DC की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर– जितेश शर्मा, केएल राहुल (उपकप्तान)
- बल्लेबाज– विराट कोहली (कप्तान), आशुतोष शर्मा, रजत पाटीदार, फिल साल्ट
- ऑलराउंडर– लियम लिविंगस्टोन
- गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, विपराज निगम
RCB vs DC: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- देवदत्त पडिक्कल
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: लखनऊ और पंजाब की जीत के बाद रोमांचक हुई प्लेऑफ की लड़ाई! देखें VIDEO