IPL 2025, RR vs CSK Dream Team: आईपीएल 2025 का दूसरा डबल हेडर मुकाबला कल यानी 29 मार्च को खेला जाएगा. दिन में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. वहीं, शाम में राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में अपना-अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी. चेन्नई को पहले मुकाबले में जीत मिली थी, जबकि आरसीबी के खिलाफ दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इधर, राजस्थान रॉयल्स को अभी तक खेले गए दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में कल होने वाले मैच में राजस्थान की नजर जीत का खाता खोलने पर होगी.
राजस्थान और चेन्नई के बीच होने वाले इस मैच में अगर आप भी ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार हो सकती है. इस आर्टिकल में हम उन 11 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाएंगे और आपको करोड़पति बनाने में मदद कर सकते हैं.
What's your playing XI for the game vs RR? pic.twitter.com/pStbgcmxiU
— Hustler (@HustlerCSK) March 29, 2025
RR vs CSK हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस हेड टू हेड रिकॉर्ड में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है, जहां उसने 16 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स 13 मुकाबलों में विजयी रही है.
RR vs CSK मैच के लिए न्यूज 24 की ड्रीम टीम
विकेटकीपर – ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन
बल्लेबाज – ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा, सैम करन, रियान पराग
गेंदबाज – जोफ्रा आर्चर, नूर अहमद, मथीशा पथिराना
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025, DC vs SRH Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों से बनाएं ड्रीम टीम, जानें बेस्ट कप्तान और उपकप्तान