RR vs PBKS Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेलें दांव, ये कप्तान बना सकता है करोड़पति!
IPL 2025 का 59वां मुकाबला रविवार, 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए इस मुकाबले की बेस्ट ड्रीम टीम.

IPL 2025, RR vs PBKS Dream Team: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच रविवार, 18 मई को जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि पंजाब की टीम 11 मैचों में 7 जीत और 15 अंकों के साथ टॉप-3 में मौजूद है.
अगर आप भी राजस्थान बनाम पंजाब मुकाबले की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको मालामाल कर सकते हैं.
RR vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स अब तक 29 मैचों में एक दूसरे से भिड़ चुके हैं, जिसमें RR ने 17 मैच जीते हैं, जबकि PBKS ने 12 मैचों बाजी मारी है.
- कुल – 29
- राजस्थान रॉयल्स – 17
- पंजाब किंग्स – 12
जयपुर की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, यहां गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है. इस पिच पर अच्छा बाउंस और गति देखने को मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है. इस मैदान में औसत स्कोर 170-180 रन है. आईपीएल 2025 में यहां अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दो रन चेज और 2 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
𝐒𝐚𝐡𝐚𝐫 𝐠𝐮𝐥𝐚𝐚𝐛𝐢, 𝐒𝐚𝐫𝐩𝐚𝐧𝐜𝐡 𝐠𝐮𝐥𝐚𝐚𝐛𝐢! ☀️💗 pic.twitter.com/MfvkxtpnPC
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 17, 2025
RR vs PBKS की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर – प्रभसिमरन सिंह
- बल्लेबाज – श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान)
- ऑलराउंडर – वानिन्दु हसरंगा, रियान पराग, मार्को यानसेन
- गेंदबाज – युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
RR vs PBKS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शिमरोन हेटमायर, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, युधवीर सिंह, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर – लुआन ड्रे प्रीटोरियस/फजलहक फारूकी.
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, वैशाख विजय कुमार, जेवियर बार्टलेट.
इम्पैक्ट प्लेयर – मिचेल ओवेल/काइल जेमीसन.
ये भी पढ़ें- 33 साल का खिलाड़ी बना वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान, इन 4 खिलाड़ियों पछाड़कर मारी बाजी