IPL 2025, RR vs RCB Dream Team: आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. यह मैच 13 अप्रैल को जयपुर के सवई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में टीमें इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
अगर आप भी इस मुकाबले की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको मालामाल कर सकते हैं.
RR vs RCB हेड टू हेड
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैच आरसीबी ने जीते हैं, जबकि राजस्थान को 14 मैचों में जीत मिली है. वहीं, तीन मैच बेनतीजा रहे हैं.
- कुल – 32
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 15
- राजस्थान रॉयल्स – 14
- बेनतीजा – 03
जयपुर की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काफी संतुलित सतह रही है. इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है. इस विकेट पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा है. यहां अब तक खेले गए 57 आईपीएल मैचों में से 37 में जीत रन चेज करने वाली टीम ने हासिल की है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
RR vs RCB की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर – संजू सैमसन, फिल साल्ट (कप्तान)
- बल्लेबाज – विराट कोहली (उपकप्तान), शिमरोन हेटमायर, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसावाल
- ऑलराउंडर – लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, क्रुणाल पांड्या
- गेंदबाज – जोश हेजलवुड, जोफ्रा आर्चर
RR vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर – शुभम दुबे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर – देवदत्त पडिक्कल
ये भी पढ़ें- PSL 2025: कराची किंग्स का स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर, ऑस्ट्रेलिया के इस आक्रामक खिलाड़ी को मिली टीम में जगह