IPL 2025, Dream Team SRH vs LSG 7th Match: आईपीएल 2025 में अब तक 5 मैच हो चुके हैं. 26 मार्च यानी आज छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच खेला जा रहा है. इसके बाद 27 मार्च को 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा. अगर आप भी इस मैच के लिए फैंटेसी टीम बनाने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. यहां उन खिलाड़ियों के बारे में बताया गया है, जो ड्रीम टीम को सबसे ज्यादा प्वाइंट दिला सकते हैं.
आईपीएल 2025 के पहले मैच में SRH ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से हराया था, जबकि LSG को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 1 विकेट से हार मिली थी. अब यह दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जीत के इरादे से उतरेंगी. राजस्थान की कमान जहां रियान संभाल रहे हैं तो वहीं दिल्ली की एलएसजी की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में है.
किसका पलड़ा है भारी?
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेले गया था और यह मुकाबला SRH ने 10 विकेट से अपने नाम किया था. इसलिए इस बार लखनऊ इस हार का बदला लेना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच हुए, जिनमें से एलएसजी ने 3 जीते, जबकि हैदराबाद को एक में विजय मिली.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (LSG vs SRH Head To Head Record)
- कुल मैच 4
- LSG ने जीते- 3
- SRH ने जीते-1
इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल
पहले मैच में मिली शानदार जीत के कारण SRH अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. बल्लेबाजी में इस टीम का शीर्ष क्रम काफी खतरनाक है. आप अपनी ड्रीम टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हर्षल पटेल को शामिल सकते हैं, जबकि एलएसजी की तरफ से मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर को चुनना फायदेमंद रह सकता है. कप्तान के लिए ट्रेविस हेड बेस्ट ऑप्शन होंगे, क्योंकि यह खिलाड़ी क्रीज पर आते ही बेखौफ बल्लेबाजी करता है. पहले मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
LSG vs SRH मैच के लिए ड्रीम टीम
- विकेटकीपर- ईशान किशन और निकोलस पूरन
- बल्लेबाज- ट्रेविस हेड (कप्तान), मिचेल मार्श (उपकपतान) एडेन मार्करम, आयुष बदोनी
- ऑलराउंडर- अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी ,
- गेंदबाज- हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर.
LSG की संभावित प्लेइंग 11– एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.
SRH की संभावित प्लेइंग 11- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैं 200 मारूंगा…’ काव्या मारन के इस धुरंधर ने आईपीएल में किया बड़ा ऐलान