IPL 2025, SRH vs PBKS Dream Team: आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये भिडंत 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगी. पंजाब ने अपना पिछला मैच जीता था, जबकि हैदराबाद को लगातार चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में SRH टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
अगर आप भी हैदराबाद बनाम पंजाब मुकाबले की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इस लेख में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बातने जा रहे हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको करोड़पति बना सकते हैं.
SRH vs PBKS हेड टू हेड
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम अब तक 23 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें SRH ने 16 मैच जीते हैं और PBKS को 7 मैचों में जीत मिली है.
- कुल – 23
- सनराइजर्स हैदराबाद – 16
- पंजाब किंग्स – 07
हैदराबाद की पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में आसानी होती है और यहां अक्सर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर दवाब बना सके. इस मैदान पर आखिरी मुकाबला SRH और GT के बीच खेला गया था, जिसमें 36.4 ओवर में 305 और 11 विकेट गिरे थे और गुजरात ने 7 विकेट से मैच जीता था.
SRH vs PBKS की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन
- बल्लेबाज – ट्रेविस हेड (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा
- ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्या
- गेंदबाज – पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह
SRH vs PBKS: दोनों टीमों के बीच संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिन्दु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी.
इम्पैक्ट प्लेयर – सिमरजीत सिंह
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर – यश ठाकुर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK की कमान संभालते ही धोनी ने रचा इतिहास, तोड़ना होगा नामुमकिन