LSG vs RCB Dream Team: ये 11 खिलाड़ी आपकी ड्रीम टीम को बनाएंगे परफेक्ट, कप्तानी के लिए ये बल्लेबाज है पहली पसंद
LSG vs RCB Dream Team: इस मुकाबले में जहां लखनऊ की टीम सम्मान बचाने के लिए उतरेगी तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉप 2 में एंट्री के लिए जीतना चाहेगी. आरसीबी टीम के लिए ये मुकाबला बेहद खास होने वाला है.

LSG vs RCB Dream Team: IPL 2025 का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर होस्ट लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से होगा. इस मुकाबले में जहां लखनऊ की टीम सम्मान बचाने के लिए उतरेगी तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉप 2 में एंट्री के लिए जीतना चाहेगी. आरसीबी टीम के लिए ये मुकाबला बेहद खास होने वाला है.
Nawabs 🤝 Royals 💙❤ pic.twitter.com/AHhGLnAmhI
---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 26, 2025
हेड टू हेड में आरसीबी का है दबदबा
आरसीबी और लखनऊ के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 3 मैच जीते हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को सिर्फ 2 मुकाबलें में जीत मिली है. ऐसे में लखनऊ की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करके आरसीबी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बराबरी पर लाना चाहेगी. इन दोनों टीमों के बीच लखनऊ में एक मुकाबला खेला गया है. जिसमें आरसीबी को जीत मिली थी.
पिच रिपोर्ट
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों का जलवा होता है. इस पिच पर 200 रन फिलहाल आसानी से बन रहे हैं. ऐसे में इस मुकाबले में भी 200+ रन बन सकते हैं. दोनों ही टीमों के पास पावर हिटर बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में रनों की बारिश होना स्वाभाविक नजर आता है.
यहां पर देखें LSG vs RCB Dream Team
विकेटकीपर- फिल साल्ट, निकोलस पूरन
बल्लेबाज- एडेन मार्करम, विराट कोहली (कप्तान)
ऑलराउंडर- रोमारियो शेफर्ड, मिचेल मार्श (उपकप्तान), क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड,ओ’रूर्के, दिग्वेश राठी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले क्यों खास है MI vs PBKS का मुकाबला, जानें जीतने से क्या होगा फायदा?
कुछ ऐसी नजर आ रही है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स- निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मिचेल मार्श, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के
इंपैक्ट प्लेयर- हिम्मत सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फिल साल्ट, विराट कोहली, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा, मयंक अग्रवाल.
इंपैक्ट प्लेयर- जोश हेजलवुड
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बारिश ने बढ़ाया पंजाब vs मुंबई मैच का रोमांच, रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा?