MI vs LSG Dream Team: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 44 मैच पूरे हो चुके हैं. 18वें सीजन का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (LSG) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 27 अप्रैल को खेला जाएगा. अगर आप भी ड्रीम टीम बनाने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. ड्रीम टीम से पहले दोनों टीमों के प्रदर्शन और पिच रिपोर्ट पर नजर डाल लेते हैं.
आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI ने 9 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG की टीम ने भी 9 में से 5 मैच में जीत हासिल की है. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके रोमांचक होने की उम्मीद है.
MI vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो LSG और MI के बीच IPL के इतिहास में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से LSG ने 6 जबकि एमआई ने सिर्फ 1 मैच जीता है. यह आंकड़े लखनऊ के फेवर में हैं, लेकिन इस सीजन मुंबई ने आखिरी के चार मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. इस सीजन दोनों टीम के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी, पहले मैच को LSG ने 12 रन से अपने नाम किया था.
कैसी होगी वानखेड़े की पिच?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर खूब रन बनते हैं. यहां की पिच अमूमन बल्लेबाजी के मुफिद रहती है, स्टेडिय में लाल मिट्टी से पिच बनी है, जहां उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बैट पर आती है. पिछले मैचों में दिखा है कि यहां स्पिनरों को विकेट चटकाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. यहां 200 प्लस स्कोर भी जीत की गारंटी नहीं होता. गौर करने वाली बात ये है कि यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है. कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
MI vs LSG मैच के लिए News24Sports Dream Team
- विकेटकीपर- निकोलस पूरन,
- बल्लेबाज- रोहित शर्मा (कप्तान) मिचेल मार्श, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
- ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या मिचेल सेंटनर, एडेन मार्करम (उकप्तान)
- गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, शार्दुल ठाकुर
इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
1. निकोलस पूरन– 9 पारियों में 47.12 की औसत और 204.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 377 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 4 फिफ्टी भी निकलीं. मुंबई के खिलाफ ये बल्लेबाज एक बार फिर कहर बरपा सकता है.
2. मिचेल मार्श- लखनऊ टीम के स्टार ओपनर मिचेल मार्श ने इस सीजन कमाल किया है. उन्होंने 8 पारियों में 160.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन बनाए हैं.
3. शार्दुल ठाकुर- लखनऊ टीम के लिए इस बॉलर ने कमाल किया हुआ है. गेंदबाजी में शार्दुल ने 9 मैचों में 28 की औसत से 12 विकेट लिए हैं. वो MI के खिलाफ घातक हो सकते हैं, क्योंकि वो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ही खेलते हैं और वानखेड़े के मैदान से अच्छी तरह परिचित हैं.
दोनों टीमों का स्क्वाड
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम- एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, आकाश दीप, मयंक यादव, शमशान कुलकर्णी, जोसेफ कुलकर्णी
मुंबई इंडियंस टीम- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, राज बावा, रॉबिन मिंज, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की घटिया हरकत, एक पोस्ट ने बिगाड़ा माहौल
IPL 2025 शुरू होने से पहले ही CSK से हुई थी ये बड़ी गलती, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अब किया स्वीकार