MI vs SRH Dream Team: IPL 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर मुंबई इंडियंस टीम के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए जीत दर्ज करना बेहद अहम है. लगातार हार के बाद दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज करके फॉर्म में वापसी की है. इस मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता और मुश्किल को जाएगा.
2️⃣ Legends, 1️⃣ Frame & ♾ Memories 🤩#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/Jfo36msb0g
---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2025
हेड टू हेड रिकॉर्ड में इस टीम का है दबदबा
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने इसमें 13 मुकाबले जीते हैं, वहीं हैदराबाद की टीम ने 10 मैच जीते हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2 तो वहीं मुंबई की टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. नई गेंद के हालांकि तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन ऐसा बहुत देर तक नहीं देखने को मिलता है. जिसके कारण ही इस पिच पर 200 रनों का स्कोर आसानी से बनता है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. वानखेड़े में लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है.
यहां पर देखें MI vs SRH मैच की Dream Team
विकेटकीपर – हेनरिक क्लासन, रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज– ट्रेविस हेड, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर– अभिषेक शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), मिचेल सैंटनर
गेंदबाज– पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मैच विनर खिलाड़ी की लखनऊ टीम में हुई वापसी, CSK के खिलाफ हार के बाद मिली बड़ी खुशखबरी
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इंपैक्ट प्लेयर- कर्ण शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.
इंपैक्ट प्लेयर- अभिनव मनोहर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, जानें सभी टीमों का हाल