PBKS vs RCB Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेलें दांव, कप्तान और उपकप्तान के लिए ये 2 प्लेयर्स हैं परफेक्ट
आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा. यहां जानिए मैच की बेस्ट ड्रीम टीम और किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान.

IPL 2025, PBKS vs RCB Dream Team: आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. इस मैच में आरसीबी की टीम पंजाब से मिली हार का बदला लेना चाहेगी. पिछले मैच में पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया था.
अगर आप भी पंजाब और आरसीबी के बीच होने वाले मैच की ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स दिलाकर आपको मालामला कर सकते हैं.
PBKS vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें RCB ने 16 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने 18 मैचों में बाजी मारी है.
- कुल – 34 मुकाबले
- पंजाब किंग्स – 18
- आरसीबी – 16
मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर बल्लेबाज खूब रन बरसाते हैं. शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होती है, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों को ही मदद मिलती है. इस मुकाबले में ओस का भी असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. इस मैदान पर आसानी से 200 रनों का स्कोर बन सकता है.
PBKS vs RCB की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर– जितेश शर्मा
- बल्लेबाज– श्रेयस अय्यर, विराट कोहली (कप्तान), फिल साल्ट, रजत पाटीदार
- ऑलराउंडर– क्रुणाल पांड्या (उपकप्तान), मार्को यान्सेन, टिम डेविड
- गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड
PBKS vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यान्सेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सूर्यांश शेडगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- देवदत्त पडिक्कल
ये भी पढ़ें- Abhishek sharma पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी की मौत से सदमें में बहन कोमल शर्मा