RCB vs PBKS Dream Team: IPL 2025 का 34वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा. जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का सामना पंजाब किंग्स से होगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं. जहां आरसीबी की टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करके इतिहास ही रच दिया था.
🛫 𝑭𝒓𝒐𝒎 𝑷𝒖𝒏𝒋𝒂𝒃 𝒕𝒐 𝑩𝒆𝒏𝒈𝒂𝒍𝒖𝒓𝒖! 🛬 pic.twitter.com/mOFKA1EtKQ
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2025
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें आरसीबी की टीम ने 16 मैच तो वहीं पंजाब किंग्स ने 17 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 3 मुकाबलों में आरसीबी को ही जीत मिली है. जिसके कारण ही इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर पर बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है.
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजों की चांदी होती है. इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए बहुत खास मदद नहीं होती है. हालांकि वो गेंदबाज इस मैदान पर छाप छोड़ सकते हैं, जो सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं. इस पिच पर 200 रन बनते हुए देखा जा सकता है. जिसके अलावा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस का भी फायदा मिलता है. ऐसे में टॉस जीतने के बाद दोनों ही कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं.
यहां देखें RCB vs PBKS Dream Team
विकेटकीपर– फिल साल्ट, प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज- रजत पाटीदार, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर– क्रुणाल पांड्या, मार्को यानसेन
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, युजवेंद्र चहल (उपकप्तान)
ये भी पढ़ें: DC vs RR: लाइव मैच में संजू सैमसन को मिली वॉर्निग, अंपायर ने लगाई फटकार, जानें पूरा मामला
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फिल साल्ट (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार
इंपैक्ट प्लेयर- रसिख सलाम
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट
इंपैक्ट प्लेयर- हरप्रीत बरार
ये भी पढ़ें: IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्क ने साधा भारतीय गेंदबाज़ों पर निशाना, झूठे दावे की खोली पोल!