RR vs LSG Dream Team: IPL 2025 का 36वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की चुनौती होगी. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर मैदान पर उतरेगी. ऐसे में दोनों ही टीमों पर जीत की राह पर लौटने का दबाव होगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम तो सुपर ओवर में मुकाबला गंवाई थी.
The Nawabs are here to meet the Royals 👑 pic.twitter.com/EGFVLguRnN
---Advertisement---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 17, 2025
हेड टू हेड में राजस्थान टीम का है जलवा
बात करें इन दोनों टीमों के बीच खेले गए हेड टू हेड मुकाबलों की तो राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कुल 5 बार आपस में भिड़ी हैं. जिसमें राजस्थान की टीम 4 मैच जीती है तो वहीं लखनऊ को सिर्फ 1 मुकाबले में जीत नसीब हुई है. इन दोनों टीमों के बीच जयपुर में 2 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता है.
पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. इस सीजन में सिर्फ यहां पर 1 मुकाबला खेला गया है. जहां पर आरसीबी की टीम ने मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया था. इस मैदान पर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है. 200 रन बनाना इस मैदान पर बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है, ऐसे में टॉस जीतने के बाद कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है.
यहां पर देखें RR vs LSG Dream Team
विकेटकीपर– ऋषभ पंत (कप्तान)
बल्लेबाज– यशस्वी जायसवाल, मिचेल मार्श, नीतीश राणा, निकोलस पूरन
ऑलराउंडर– वानिंदु हसरंगा, एडेन मार्क्रम (उपकप्तान), रियान पराग
गेंदबाज– मयंक यादव, दिग्वेश राठी, जोफ्रा आर्चर
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले खिलाड़ी
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षाना.
इंपैक्ट प्लेयर– शुभम दुबे
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव, आवेश खान, दिग्वेश राठी
इंपैक्ट प्लेयर- रवि बिश्नोई
ये भी पढ़ें: GT vs DC Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों को चुनने से ड्रीम टीम बनेगी शानदार, ऑलराउंडर खिलाड़ी है कप्तानी के लिए परफेक्ट