Nicholas Pooran Record: आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में 36 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली. उनकी इस दमदार पारी के दम पर लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 238 रनों का टारगेट सेट किया.
निकोलस पूरन अपनी इस पारी के दौरान वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. निकोलस पूरन ने कोलकाता के गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई की. इस दौरान गेंदबाज विकटे के लिए तरसते दिखे.
Fatafati Pooran 🤯 pic.twitter.com/VPXMLvq4lK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 8, 2025
निकोलस पूरन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 21 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दिया. जबकि, 36 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की धुआंधारी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के भी निकले. अपनी इस दमदार पारी के दौरान पूरन ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. पूरन ने आईपीएल में 150 छक्के पूरे कर लिए. इतना ही नहीं पूरन ने वीरेंदर सहवाग के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
Milestone Unlocked 🔓
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
2⃣0⃣0⃣0⃣ #TATAIPL runs and counting for the power-packed Nicholas Pooran 💪#LSG 170/1 after 15 overs.
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU#KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/kS1j2S6Bg9
निकोलस पूरन आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 2000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर केकेआर के खिलाड़ी आंद्रे रसेल का नाम ही दर्ज है. रसेल ने आईपीएल में 1211 गेंदों पर यह कारनामा किया है. अब इस लिस्ट में पूरन दूसरे स्थान पर आ गये हैं. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया. सहवान अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 1251 गेंदों पर आईपीएल में दो हजार रन पूरे किए थे.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: MI vs RCB मैच के बाद बदले ऑरेंज और पर्पल कैप के समीकरण, जानिए कौन आगे?