IPL 2025 Nicholas Pooran: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. टूर्नामेंट अब अपने दूसरे चरण में पहुंच चुका है और क्रिकेट फैंस को रोजाना होने वाले मुकाबलों में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है. इसी बीच, 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मुकाबले में निकोलस पूरन के एक छक्के से LSG का एक फैन घायल हो गया था. अब निकोलस पूरन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उस घायल फैन से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरन न केवल फैन का हालचाल पूछते हैं, बल्कि उसे एक खास तोहफा भी देते हैं. पूरन की यह भावुक मुलाकात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस उनके इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
“Bas apni Lucknow ki team jeetti rehni chahiye” 💙 pic.twitter.com/DJkLKzMkP3
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 21, 2025
पूरन ने बनाया घायल फैन का दिन
हुआ कुछ ऐसा की मैच के दौरान पूरन से एक गेंद पर छक्का जड़ा, जो सीधे जाकर फैन को लगा और वह घायल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद फैन ने दीवानगी दिखाते हुए फिर से स्टेडियम में जाने का फैसला किया. फैन का ये फैसला सभी का दिल जीत लिया. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पूरन ने घायल फैन से मिलकर उसका दिन बना दिया. उसने लखनऊ के उस फैस से ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि उसे साइन की हुई दोपी गिफ्ट के रूप में दी. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
शानदार फॉर्म में हैं पूरन
घायल फैन ने कहा, ‘मैं आया पूरन सर से मिला. कल मैं आ रहा हूं फिर से देखने. छक्का आ जाए या सिर फूट जाए कोई दिक्कत नहीं बस ये टीम जीतनी चाहिए. उस दिन टीम हमारी जीती थी. इस बात की खुशी थी.’ निकोलस पूरन आईपीएल के इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 8 मैचों में 368 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. पूरन ने इस सीजन में अब तक 31 छक्के और 30 चौके लगा चूके हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘मुझे नहीं लगता कि CSK…’, खुद अब धोनी के सबसे बड़े ‘फैन’ ने भी छोड़ दीं उम्मीदें