---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मुझे कोई चिंता नहीं’, LSG के विदेशी स्टार ने भारत में खेलने पर दिया ये बड़ा बयान

Nicholas pooran: निकोलस पूरन आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. वो वापस इंडिया लौट चुके हैं और लखनऊ की टीम से जुड़ गए हैं.

Nicholas pooran
Nicholas pooran

Nicholas pooran: आज यानी 17 मई से एक बार फिर आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है. जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा तो बीसीसीआई ने 9 मई को एक हफ्ते के लिए 18वें सीजन को सस्पेंड कर दिया था. अब एक बार फिर ये सीजन शुरू होने वाला है. बचे हुए मैचों में कुछ विदेशी खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. कुछ खिलाड़ियों ने वापस लौटने से इनकार कर दिया है. इसके पीछे कई वजह हैं. हालांकि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ब्रेक के बाद आईपीएल में जलवा दिखाने को तैयार हैं.

दैनिक जागरण के पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी को दिए इंटरव्यू में निकोलस ने बचे हुए मैचों में खेलनेको लेकर बड़ा बयान दिया है. पूरन ने कहा कि उन्हें भारत में खेलने को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं और उन्हें यहां खेलना पसंद है. पूरन ने ये भी स्वीकार किया है कि लखनऊ सुपरजायंट्स का भारतीय तेज गेंदबाजों पर भरोसा करने का निर्णय गलत साबित हुआ, जिसका टीम को खामियाजा उठाना पड़ा.  

---Advertisement---

मुझे भारत में खेलना बेहद पसंद- पूरन

निकोलस पूरन ने कहा ‘बिल्कुल मैं फिर से आईपीएल का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं. मुझे भारत में खेलना हमेशा ही पसंद रहा है. अब ब्रेक के बाद टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा और मैं अपनी लय को जारी रखते हुए टीम की जीत में योगदान देना चाहूंगा.’

भारत में खेलने को लेकर कोई चिंता नहीं

जब पूरन ने पूछा गया कि कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल खेलने नहीं लौट रहे हैं इस बारे में कहोगे? इस पर उन्होंने कहा ‘मैं दूसरों के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन मैं यहां हूं क्योंकि मुझे अपना काम खत्म करना है. मुझे अपनी टीम को बाकी मैचों में जीत दिलानी है, जो मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. दूसरे खिलाड़ियों के अलग मत हो सकते हैं. उनका वापस लौटना या नहीं लौटना उनका निजी फैसला है. मैं इसका सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे भारत में खेलने को लेकर चिंता नहीं है. मैं यहां वापस आकर खुश हूं.

आईपीएल 2025 में कैसा है निकोलस पूरन का प्रदर्शन?

निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था. शुरुआती मैचों में उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग की थी. फिर उसके बाद वो थोड़े धीमे हुए हैं. अब तक 11 मैचों में 200 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 410 रन बनाए हैं. ये खिलाड़ी 34 चौके और इतने ही छक्के लगा चुका है. पूरन इस सीजन लखनऊ के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं.

आईपीएल 2025 में कैसा है LSG का प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में LSG के प्रदर्शन की बात करें तो ये टीम 11 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. उसके पास अभी 10 अंक हैं. टीम को लीग स्टेज के बचे हुए 3 मैच खेलना है. अगर ये तीन मैच टीम जीत लेती है तो वो प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है. एक भी हार उसका सपना तोड़ सकती है. 

ये भी पढ़ें: 33 साल का खिलाड़ी बना वेस्टइंडीज का नया टेस्ट कप्तान, इन 5 खिलाड़ियों पछाड़कर मारी बाजी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.