IPL 2025: भारतीय टीम लंबे समय से एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ढूंढ रही थी. हार्दिक पांड्या ने लंबे समय से चली आ रही इस कमी को पूरा किया. हालांकि वो भी खराब फिटनेस के कारण तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं नजर आते हैं. वाइट बॉल क्रिकेट में पांड्या का बड़ा रोल हैं, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में टीम की तलाश जारी थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी ने इस कमी को पूरा कर दिया. अब रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा भी ठोक दिया है.
Nitish Kumar Reddy reveals that he wore Virat Kohli's shoe before scoring that 100 against AUS at the MCG🥹🤍 pic.twitter.com/DDo8LCAkay
---Advertisement---— Vishnu (@vishnuxone8) March 20, 2025
नीतीश कुमार रेड्डी ने किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक जड़ा था. जिसके बारे में प्यूमा को दिए इंटरव्यू में नीतीश कुमार रेड्डी ने कहा, ‘लॉकर रूम में वापस आकर कोहली भाई ने एक बार सरफराज से पूछा सरफू आपके जूते का साइज़ क्या है? और सरफराज ने कहा ‘’9′ फिर वो मेरी ओर मुड़े, और मैंने सोचा ‘हे भगवान, मुझे इसका सही अनुमान लगाना होगा’ क्योंकि भले ही वे मेरे साइज़ के नहीं हो, लेकिन मुझे सच में उनके जूते चाहिए थे. मैंने कहा, ’10’ और उन्होंने मुझे दे दिए – अगले मैच में, मैंने वे जूते पहने और शतक बनाया.’
जूते के साथ ही साथ किंग कोहली ने रेड्डी को अपना बल्ला भी दिया. जिसके बारे में बोलते हुए नीतीश ने कहा, ‘मुझे विराट भाई का बल्ला बहुत चाहिए था, लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया में उनसे बल्ला मांगने में झिझक रहा था, लेकिन जब मैंने जूतों पर उनका ऑटोग्राफ लिया और उन्होंने कहा ‘नीतीश रुको’ और उन्होंने अपना बैग खोलकर अपना बल्ला दिया. उस समय मैं चौंक गया और फिर मैंने विराट भाई से बल्ले पर ऑटोग्राफ करने को कहा.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Jasprit Bumrah दोबारा क्यों पहुंच गए NCA, कब होगी वापसी? जानें सबकुछ
महान ऑलराउंडर बनना चाहते हैं रेड्डी
टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने का प्रयास कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने टी20 फॉर्मेट में भी भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. इंजरी होने के कारण ही वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज नहीं खेल पाए थे. रेड्डी जल्द ही टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल सकते हैं. इस बीच रेड्डी ने बड़ा दावा करते हुए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अब तक का सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक बनना चाहता हूं.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नई जर्सी, नया अंदाज, सभी 10 कप्तानों का फोटोशूट आया सामने