IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसी बीच अपना विकेट खोने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी डग आउट में जाते हुए बहुत गुस्से नजर आए. उन्होंने गुस्से में हेलमेट भी पटक दिया. इस रिएक्शन के लिए मैच ऑफिशियल उनके ऊपर जुर्माना भी लगा सकते हैं क्योंकि पिछले साल जब आवेश खान ने मैदान पर ये हरकत की थी तो उनके ऊपर जुर्माना लगा था.
बल्ले से नहीं दिखा पाए कमाल
नीतीश कुमार रेड्डी एक उभरते हुए युवा सितारे हैं और उन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल के इस सीजन में अब तक वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में 30 रन बनाए थे तो वहीं लखनऊ के खिलाफ वो 32 रन बना पाए. आगे आने वाले मैचों में भी उनपर हर किसी की निगाहें रहेंगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: SRH vs LSG मैच के टॉप 5 मोमेंट्स, शार्दुल और पूरन ने लूटी महफिल