---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: ‘हमें कोई अफसोस…’, SRH से करारी हार के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे का हैरान करने वाला बयान

IPL 2025 में SRH के खिलाफ 110 रन की करारी हार के बाद KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की गेंदबाजी में हुई गलतियों को स्वीकार किया. रहाणे ने SRH बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की और अगले सीजन में मजबूत वापसी की उम्मीद जताई.

KKR

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 110 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में KKR की टीम 279 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और उसका अभियान बेहद निराशाजनक तरीके से समाप्त हो गया.

मैच के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने SRH के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ना केवल ढीली गेंदों का फायदा उठाया, बल्कि अच्छी गेंदों पर भी शानदार शॉट्स लगाए.

---Advertisement---

हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने क्या कहा?

रहाणे ने कहा, “मुझे लगता है कि SRH ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. हां, हमारी ओर से कुछ गलतियां हुईं, लेकिन उन्होंने हर मौका भुनाया. उनकी बल्लेबाजी में इरादा साफ था. हमने स्लोअर गेंदें, वाइड गेंदें और वाइड स्लोअर गेंदें डालने की योजना बनाई थी, लेकिन जब गेंदबाज उन योजनाओं को सही से अमल में नहीं ला सके, तब क्लासेन जैसे बल्लेबाजों ने हमें कोई मौका नहीं दिया.”

---Advertisement---

रहाणे ने यह भी स्वीकार किया कि पूरी गेंदबाजी इकाई के तौर पर टीम से कई चूकें हुईं, जो हार का कारण बनीं. उन्होंने कहा कि टीम ने पूरे सीजन में बेहतर करने की कोशिश की, लेकिन कुछ करीबी मुकाबले टीम के पक्ष में नहीं गए.

हमारे पास कुछ मौके थे- रहाणे

रहाणे ने आगे कहा, “पूरे इनिंग के दौरान गेंदबाजी में कई गलतियां हुईं. पूरे सीजन में हमारे पास मौके थे, कुछ 2-3 करीबी मैच थे जिन्हें हम बेहतर खेलकर जीत सकते थे. अगर वो मैच जीतते, तो शायद हम पॉइंट्स टेबल में पहले या दूसरे स्थान पर होते. लेकिन कोई पछतावा नहीं है, हमने अपनी तरफ से पूरी मेहनत की. ये फॉर्मेट काफी चुनौतीपूर्ण है और हर वक्त फोकस में रहना होता है. अगले सीजन हम और मजबूत होकर लौटेंगे.”

पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान रही केकेआर

इस हार के साथ KKR का सीजन आठवें स्थान पर समाप्त हुआ, जहां उन्होंने 5 जीत, 7 हार और 1 बेनतीजा मुकाबला खेला. दूसरी ओर, SRH ने इस जीत के साथ अपने खाते में छठी जीत जोड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में छठा स्थान हासिल किया. SRH की जीत में उनके गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट लेकर KKR की बल्लेबाजी को पूरी तरह धराशायी कर दिया.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: प्लेऑफ से पहले जयपुर में भिड़ेंगी पंजाब और मुंबई, जानें पिच रिपोर्ट और आंकड़े

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.