IPL 2025: ना सूर्या ना सुदर्शन, ऑरेंज कैप का ‘राजा’ बना ये खिलाड़ी, पंजाब के खिलाफ खेली तूफानी पारी
IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविवार (18 मई) को ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टॉप पर पहुंच गए.

IPL 2025 Orange Cap: आईपीएल 2025 का 59वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 10 रन से शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा उलटफेर हो गया. राजस्थान के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में तूफानी पारी खेली और ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए.
पंजाब किंग्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 25 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 9 चौके लगाए. जायसवाल अपनी इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में टॉप पर पहुंच गए.
Orange cap holder – Yashasvi Jaiswal🧡
— K. (@161atOptus) May 18, 2025
Insecure fanbase Strike rate apni g*nd me ghusalo, carrying RR with 160 Strike Rate, insane. 🫡 pic.twitter.com/EREeNfGcxf
टॉप पांच में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल
यशस्वी जायसवाल अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 517 रन बनाए हैं. वो इस समय लीडरबोर्ड में टॉप पर हैं. वहीं यशस्वी के पहले नंबर पर आने के साथ ही सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. सूर्या ने अब तक खेले गए 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन हैं. गुजरात के इस बल्लेबाज ने 11 मुकाबलों में 509 रन बनाए हैं. चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 508 रन बनाए हैं. वहीं पांचवें नंबर पर आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली है. कोहली ने अब तक 11 मुकाबलों में 505 रन बनाए हैं.
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड की स्थिति
- यशस्वी जायसवाल- 517
- सूर्यकुमार यादव- 510 रन
- साई सुदर्शन- 509 रन
- शुभमन गिल- 508 रन
- विराट कोहली- 505 रन
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 का नंबर 1 विस्फोटक बैटर, जिसने पूरन, डेविड जैसे दिग्गजों को पछाड़ा, 219.10 के स्ट्राइक रेट से ठोक रहा रन