---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: कप्तान संजू सैमसन के साथ अनबन की खबरों पर अब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दी सफाई 

IPL 2025: फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी की संजू सैमसन और द्रविड़ के बीच रिश्ते बहुत अच्छे होंगे. पहले 7 में से 5 मैच हारने के बाद इन दोनों के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर छाने लगी थी. जिसके बारे में अब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलकर बोला है.

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीजन 18 से पहले भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ा था. द्रविड़ पहले भी इस टीम के हेड कोच रह चुके हैं. ऐसे में उम्मीद थी की संजू सैमसन और द्रविड़ के बीच रिश्ते बहुत अच्छे होंगे. पहले 7 में से 5 मैच हारने के बाद इन दोनों के बीच अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर छाने लगी थी. जिसके बारे में अब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलकर बोला है. 

सैमसन और राहुल द्रविड़ के रिश्ते हैं ठीक? 

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार खबरों में बनी हुई है. पहले युवा खिलाड़ी के नाराजगी की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही थी. अब उसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन के बीच अनबन की खबरें चल रही थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता इस तरह की रिपोर्ट्स कहां से सामने आ रही हैं. संजू और मैं दोनों ही एक पेज पर हैं.’ 

ये भी पढ़ें: RR vs LSG: लखनऊ टीम में हो सकती है स्टार खिलाड़ी की वापसी! वापसी के इरादे से उतरेगी संजू सैमसन की टीम

---Advertisement---

द्रविड़ ने कहा टीम का माहौल है अच्छा 

इस विवाद के बारे में बोलते हुए राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, ‘सैमसन हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं और वह हर फैसले और बातचीत में शामिल रहते हैं. कभी-कभार जब आप हारते हैं या फिर चीजों हमारे प्लान के हिसाब से नहीं जाती है, तो हमको प्रदर्शन को लेकर आलोचना झेलनी पड़ती है. हालांकि, इन तमाम तरह की अफवाहों को हम कुछ नहीं कर सकते हैं. टीम स्पिरिट काफी अच्छी है और मैं इन प्लेयर्स की एफर्ट से काफी प्रभावित हूं. जो चीज कई लोग नहीं समझते हैं वह यह है कि अच्छा प्रदर्शन न करने पर खिलाड़ियों को ही सबसे ज्यादा बुरा लगता है.’

ये भी पढ़ें: PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की फिर से कटी नाक, स्टेडियम में नहीं पहुंचे दर्शक 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.