R Ashwin Youtube Controversy: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है.अब तक 19 मैच हो चुके हैं, लेकिन 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब दिख रही है. टीम ने अपने मुकाबलों में फैंस को निराश किया है. इस बीच अब टीम के अंदर ही एक विवाद खड़ा होता दिख रहा है, जिसका संबंध है आर अश्विन के यूट्यूब चैनल से. अश्विन ने विवाद के बीच एक बड़ा फैसला लिया है.
यूट्यूब चैनल को लेकर विवाद में आए अश्विन
दिग्गज स्पिनर आर अश्विन इस सीजन सीएसके का हिस्सा हैं, उन्होंने 10 साल बाद चेन्नई में वापसी की थी. यह खिलाड़ी अपने यूट्यूब चैनल को लेकर विवादों में घिरा हुआ है.अश्विन का एक यूट्यूब पर चैनल है, जिसमें मैचों का विश्लेषण किया जाता है. हाल ही में चैनल के पैनलिस्ट ने CSK की प्लेइंग-11 और नूर अहमद के चयन पर कड़ी आलोचना की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अश्विन के चैनल को ट्रोल किया गया और फैंस ने नाराजगी जताई.
आखिर विवाद था क्या?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर विवाद था क्या और कैसे शुरू हुआ? दरअसल, CSK के मैच से जुड़े एक यूट्यूब शो में गेस्ट बनकर आए साउथ अफ्रीका और RCB के एनालिस्ट प्रसन्ना एगोराम ने चेन्नई फ्रेंचाइजी के टीम सेलेक्शन से जुड़े फैसले पर सवाल उठाए थे, उन्होंने अश्विन और जडेजा के ऊपर नूर अहमद को खिलाए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद टीम के फैंस ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया और कंट्रोवर्सी बड़ गई.
🚨 ASHWIN'S YOUTUBE CHANNEL STEPS AWAY FROM CSK COVERAGE 🚨
– CSK games will no longer be previewed or reviewed on Ravichandran Ashwin’s YouTube channel for IPL 2025 ❌
Decision comes after social media backlash over guests criticising CSK players. (via ESPNcricinfo)#Ashwin pic.twitter.com/YeNNdNcQRD---Advertisement---— Akaran.A (@Akaran_1) April 7, 2025
विवाद के बाद लिया फैसला
इस विवाद के बाद आर अश्विन ने तुरंत कदम उठाते हुए उस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है. साथ ही यह फैसला लिया गया है कि अब से चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों का विश्लेषण नहीं किया जाएगा. चैनल के एडमिन ने साफ किया है कि वे अब CSK से जुड़े किसी भी मैच को कवर नहीं करेंगे.
आर अश्विन के यूट्यूब चैनल के एडमिन ने एक नोट लिखकर बताया कि ‘पिछले हफ्ते हुई चर्चाओं देखते हुए, हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीजों की विश्लेषण कैसे की जा सकती है. हमने इस सीजन में सीएसके के बाकी मैचों का प्रीव्यू और रिव्यू दोनों को कवर करने से दूर रहने का फैसला किया है.
नोट में और क्या-क्या लिखा?
अश्विन के यूट्यूब चैनल के एडमिन ने नोट में आगे लिखा कि ‘हम अपने शो में आने वाले दृष्टिकोणों की विविधता को महत्व देते हैं और ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि बातचीत हमारे द्वारा स्थापित प्लेटफॉर्म की अखंडता और उद्देश्य के प्रति सच्ची रहे. हमारे गेस्ट की ओर से व्यक्त किए गए विचार अश्विन (आर अश्विन) की व्यक्तिगत राय को नहीं दर्शाते हैं.’
IPL 2025 में नहीं दिखा अश्विन का जलवा
इस सीजन में आर अश्विन का प्रदर्शन भी अब तक कुछ खास नहीं रहा है. वो गेंद से असरदार नहीं दिखे हैं. ऐसे में टीम की हार और चैनल पर की गई टिप्पणी ने विवाद को और बढ़ा दिया. चेन्नई अपने 4 में से तीन मैच हार चुकी है. अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में अश्विन कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें: Nasir Hossain: 2 साल के बैन के बाद मैदान पर लौटा ये क्रिकेटर, iPhone 12 के चलते मिली थी ‘सजा’