---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 के बीच R Ashwin ने उठाया बड़ा कदम, अब CSK के लिए नहीं करेंगे ये काम

R Ashwin Youtube Controversy: IPL 2025 में अब तक अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के प्रीव्यू और पोस्ट मैच शो करते आ रहे थे. लेकिन अब वो ऐसा करते नहीं दिखेंगे. आइए जानते हैं यह फैसला क्यों लिया गया.

R Ashwin Youtube Channel Controversy
R Ashwin Youtube Channel Controversy

R Ashwin Youtube Controversy: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है.अब तक 19 मैच हो चुके हैं, लेकिन 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब दिख रही है. टीम ने अपने मुकाबलों में फैंस को निराश किया है. इस बीच अब टीम के अंदर ही एक विवाद खड़ा होता दिख रहा है, जिसका संबंध है आर अश्विन के यूट्यूब चैनल से. अश्विन ने विवाद के बीच एक बड़ा फैसला लिया है.

यूट्यूब चैनल को लेकर विवाद में आए अश्विन

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन इस सीजन सीएसके का हिस्सा हैं, उन्होंने 10 साल बाद चेन्नई में वापसी की थी. यह खिलाड़ी अपने यूट्यूब चैनल को लेकर विवादों में घिरा हुआ है.अश्विन का एक यूट्यूब पर चैनल है, जिसमें मैचों का विश्लेषण किया जाता है. हाल ही में चैनल के पैनलिस्ट ने CSK की प्लेइंग-11 और नूर अहमद के चयन पर कड़ी आलोचना की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अश्विन के चैनल को ट्रोल किया गया और फैंस ने नाराजगी जताई.

---Advertisement---

आखिर विवाद था क्या?

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर विवाद था क्या और कैसे शुरू हुआ? दरअसल, CSK के मैच से जुड़े एक यूट्यूब शो में गेस्ट बनकर आए साउथ अफ्रीका और RCB के एनालिस्ट प्रसन्ना एगोराम ने चेन्नई फ्रेंचाइजी के टीम सेलेक्शन से जुड़े फैसले पर सवाल उठाए थे, उन्होंने अश्विन और जडेजा के ऊपर नूर अहमद को खिलाए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद टीम के फैंस ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया और कंट्रोवर्सी बड़ गई.

विवाद के बाद लिया फैसला

इस विवाद के बाद आर अश्विन ने तुरंत कदम उठाते हुए उस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है. साथ ही यह फैसला लिया गया है कि अब से चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों का विश्लेषण नहीं किया जाएगा. चैनल के एडमिन ने साफ किया है कि वे अब CSK से जुड़े किसी भी मैच को कवर नहीं करेंगे.

आर अश्विन के यूट्यूब चैनल के एडमिन ने एक नोट लिखकर बताया कि ‘पिछले हफ्ते हुई चर्चाओं देखते हुए, हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीजों की विश्लेषण कैसे की जा सकती है. हमने इस सीजन में सीएसके के बाकी मैचों का प्रीव्यू और रिव्यू दोनों को कवर करने से दूर रहने का फैसला किया है.

नोट में और क्या-क्या लिखा?

अश्विन के यूट्यूब चैनल के एडमिन ने नोट में आगे लिखा कि ‘हम अपने शो में आने वाले दृष्टिकोणों की विविधता को महत्व देते हैं और ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि बातचीत हमारे द्वारा स्थापित प्लेटफॉर्म की अखंडता और उद्देश्य के प्रति सच्ची रहे. हमारे गेस्ट की ओर से व्यक्त किए गए विचार अश्विन (आर अश्विन) की व्यक्तिगत राय को नहीं दर्शाते हैं.’

IPL 2025 में नहीं दिखा अश्विन का जलवा

इस सीजन में आर अश्विन का प्रदर्शन भी अब तक कुछ खास नहीं रहा है. वो गेंद से असरदार नहीं दिखे हैं. ऐसे में टीम की हार और चैनल पर की गई टिप्पणी ने विवाद को और बढ़ा दिया. चेन्नई अपने 4 में से तीन मैच हार चुकी है. अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में अश्विन कैसा प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें: Nasir Hossain: 2 साल के बैन के बाद मैदान पर लौटा ये क्रिकेटर, iPhone 12 के चलते मिली थी ‘सजा’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

KKR vs LSG Live Score: इडेन गार्डन्स में कोलकाता और लखनऊ की भिड़ंत, थोड़ी देर में होगा टॉस

Apr 08, 2025
IPL 2025
  • 14:51 (IST) 8 Apr 2025

    KKR vs LSG हेड टू हेड

  • 14:49 (IST) 8 Apr 2025

    कोलकाता की पिच रिपोर्ट

  • 14:46 (IST) 8 Apr 2025

    KKR vs LSG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

KKR vs LSG Live Score: इडेन गार्डन्स में कोलकाता और लखनऊ की भिड़ंत, थोड़ी देर में होगा टॉस

IPL 2025, KKR vs LSG Live Score: आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.

View All Shorts