IPL 2025: आज आखिरी मैच खेलने उतरेंगे MS Dhoni? अगले सीजन बदल सकता है रोल
IPL 2025: सीएसके अपना आखिरी मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेलेगी. बतौर कप्तान धोनी के लिए ये आखिरी मैच होगा और अगले सीजन में रुतुराज गायकवाड़ के पास कप्तानी होगी. पढ़ें पूरी खबर
IPL 2025: इस सीजन का 67 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. सीएसके के लिए ये मुकाबला इस सीजन का आखिरी होगा. ऐसे में हर किसी के मन में एक सवाल ये भी है कि क्या दिग्गज एम एस धोनी के लिए भी ये मुकाबला बौतर कप्तान आखिरी होगा? टीम के प्रमुख कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के इंजर्ड होने के बाद धोनी ही इस सीजन टीम की कमान संभाल रहे हैं.
STAR SPORTS POSTER FOR CAPTAIN MS DHONI. 🐐 pic.twitter.com/m1FQVaMoHE
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2025
धोनी का आखिरी मैच?
पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन भी एम एस धोनी ने आईपीएल में खूब सुर्खियां बटोरी. उनके रिटायरमेंट को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म नजर आया लेकिन उनकी तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई खास प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. सीएसके अब अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी तो ऐसे में धोनी के लिए ये मैच आखिरी साबित हो सकता है क्योंकि अगले सीजन में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. अगर वो अगला सीजन खेलते भी हैं तो कप्तानी उनके पास नहीं होगी और गायकवाड़ ही कप्तान रहेंगे.
Last day of Dhoni playing cricket in 2025 🥹❤️ pic.twitter.com/xtaDkMgOW8
---Advertisement---— TELUGU MSDIANS🦁™ (@TeluguMSDians) May 25, 2025
बढ़ती उम्र और फिटनेस ने खड़ी की दिक्कत
धोनी इस साल 7 जुलाई को 44 साल के हो जाएंगे और बतौर बल्लेबाज इस उम्र में भी फिटनेस बनाए रखना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक चुनौती होगा. धोनी के साथ भी यही हो रहा है और उनकी फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. वो लंबे समय से घुटने की परेशानी से जूझ रहे हैं और कई क्रिकेट एक्सपर्ट का भी मानना है कि उन्हें अब छोड़ देना चाहिए. लेकिन इस बात पर फैसला केवल धोनी के हाथों में ही है.
इस सीजन नहीं चला माही मैजिक
इस सीजन न तो माही मैजिक देखने को मिला और न ही सीएसके खास प्रदर्शन कर पाई. धोनी ने इस सीजन खेली 13 पारियों में केवल 196 रन ही बनाए हैं और उनके स्ट्राइक रेट में भी भारी गिरावट देखी गई है. नो घुटने में परेशानी के चलते ज्यादा लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं और लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: DC ने आसान किया MI का रास्ता, अब ऐसे नंबर 1 पर कर सकती है फिनिश, जानिए समीकरण