IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने बल्ले से कोहराम मचाया और 42 गेंदों पर 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. कोहली की यह इस सीजन की 5वीं फिफ्टी रही. इस पारी के साथ ही कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है.
कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 9 मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट से 392 रन बना चुके हैं. हालांकि, ऑरेंज कैप अभी भी साई सुदर्शन के सिर सज रही है, जिन्होंने 8 मैचों में 417 रन बनाए हैं. वहीं, राजस्थान के खिलाफ मैच में RCB के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी कर ली है. अब कृष्णा और हेजलवुड 16 विकेट के साथ पर्पल कैप के दावेदार बन चुके हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.