---Advertisement---

IPL 2025: ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे SKY, 3 खिलाड़ियों की उड़ाई नींद, इस खिलाड़ी के सिर पर्पल कैप

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रनों की पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने भी 3 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में लंबी छलांग लगाई है.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: May 22, 2025 12:21 IST
Share :
Suryakumar Yadav

IPL 2025 Orange Cap: आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि दिल्ली का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. 181 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 121 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके जड़े.

इस शानदार पारी के साथ सूर्या ऑरेंज कैप के बेहद करीब पहुंच गए हैं. पहले यह कैप SKY के पास ही थी, लेकिन पिछले मैच में साई सुदर्शन के शतक और शुभमन गिल के 93 रनों की पारी ने उन्हें इस रेस में पीछे धकेल दिया. हालांकि, DC के खिलाफ 73 रन बनाकर सूर्या एक बार फिर इस कैप के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने अब तक 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं और तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने भी पर्पल कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- MI vs DC: जसप्रीत बुमराह ने बनाया महारिकॉर्ड, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.