---Advertisement---

IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में मचा घमासान, प्रसिद्ध कृष्णा के पर्पल कैप पर मंडराया खतरा

आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में KKR के खिलाफ CSK के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने 4 विकेट लेकर इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी की. वहीं, ऑरेंज कैप में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल समेत टॉप 5 बल्लेबाजों में कांटे की टक्कर चल रही है.

Edited By : Sanjeet Kumar |
Share :
IPL 2025

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap: ईडन गार्डन्स में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन का टारगेट दिया था, जिसे सीएसके की टीम ने 2 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस मैच के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में ज्यादा बदलाव तो नहीं हुआ, लेकिन केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को जरूर फायदा हुआ. उन्होंने इस मुकाबले में 33 गेंदों पर 48 रन बनाए और 5 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 13वें नंबर पर आ गए हैं. अब तक रहाणे के 12 मैचों में 375 रन हो चुके हैं.

फिलहाल ऑरेंज कैप सूर्यकुमार यादव के पास है, जिन्होंने 12 मैचों में 510 रन बनाए हैं. उनके बाद साई सुदर्शन (509), शुभमन गिल (508) और विराट कोहली (505) हैं. इस सीजन अब तक 5 बैटर्स ने 500+ रन बना लिए हैं. वहीं, CSK के स्टार स्पिनर नूर अहमद ने इस मैच में 4 विकेट लेकर धमाल मचा दिया. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए और अब उनके नाम भी 12 मैचों में 20 विकेट हो गए हैं. इसी के साथ नूर ने पर्पल कैप की दावेदारी ठोक दी है. हालांकि, पर्पल कैप अभी भी प्रसिद्ध कृष्णा के पास है, जिन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. दोनों ही गेंदबाज अब टॉप पर हैं, लेकिन कृष्णा थोड़े बेहतर इकॉनमी के साथ आगे हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.