IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इसके लिए बीते साल नवंबर के महीने में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड पहने वाले एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में टिम सीफर्ट ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली. 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 22 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली.
मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में टिम सीफर्ट अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं. कीवी टीम के लिए वो ये काम शानदार तरीके से करते आ रहे हैं. इसके बाद भी मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनको खरीदना जरूरी नहीं समझा. उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा था.
119m six by Tim Seifert against "Eagle" Shaheen Afridi.#PAKvsNZ #NZvPAKpic.twitter.com/nuHNlvh7w3
— Field Vision (@FieldVisionIND) March 18, 2025
आईपीएल में उनके करियर की बात करें तो वो दो टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2022 में वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे तो वहीं साल 2021 में वो केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में केवल 3 मैच ही खेले हैं. उनकी धमाकेदार फॉर्म को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ने का मन बना सकती हैं.
पाकिस्तानी गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टिम सीफर्ट ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. उन्होंने शाहीन अफरीदी के एक ओवर में 4 छक्कों की मदद से 26 रन जड़ दिए. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 29 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेली थी.
ये भी पढ़िए- PAK vs NZ: कीवी बल्लेबाजों ने शाहीन अफरीदी की उड़ाई धज्जियां, बैक टू बैक छक्के जड़ मचाया कोहराम