पैट कमिंस ने बल्लेबाज़ों की क्लास लगाई, लगातार 3 हार के बाद नई रणनीति बनाई
आईपीएल में पैट कमिंस के 2024 में हैदराबाद टीम का कप्तान बनने के बाद एसआरएच ने बल्लेबाज़ी में आक्रामकता की एक नई मिसाल पेश की है. लेकिन उनकी टीम पिछले कई मैच से लगातार हारती हुई आ रही है.
सनराइज़र्स हैदराबाद की तूफानी और आक्रामक बल्लेबाज़ी को देखते हुए भले ही क्रिकेट फैंस एसआरएच से 20 ओवरों में 300 रनों से रिकॉर्ड स्कोर को बनते देखने की उम्मीद कर रहे हों. लेकिन मुमकिन है कि क्रिकेट फैंस का ये अरमान अब बस अरमान ही बनकर रह जाएगा. दरअसल आईपीएल 2025 में लगातार 3 हार देखने को बाद हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस अब सख्त मूड में नज़र आ रहे हैं. कमिंस ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम अब अपनी अति-आक्रामक बल्लेबाज़ी की रणनीति को बदल सकती है.
कोलकाता से हार ने बदली सोच
दरअसल आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुरुवार को एसआरएच का मुकाबला था. यही दो टीमें पिछले साल आईपीएल के फाइनल में भी भिड़ीं थी. लेकिन पिछले फाइनल की तरह इस लीग मैच में भी एसआरएच को मुंह की खानी पड़ी. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम 17वें ओवर में सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई. जिसके बाद कमिंस अब रणनीति में बदलाव की बात कर रहे हैं. मैच के बाद कमिंस ने कहा, ‘हमें हकीकत का सामना करना होगा, लगातार तीन मैचों में हमारा प्लान काम नहीं कर रहा. दो हफ्ते पहले हमने 280 रन बना दिए थे, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होगा. बल्लेबाज़ों को अब थोड़ा सोच-समझकर खेलना होगा’
एसआरएच की आक्रामकता बनी मिसाल
आईपीएल में पैट कमिंस के 2024 में हैदराबाद टीम का कप्तान बनने के बाद एसआरएच ने बल्लेबाज़ी में आक्रामकता की एक नई मिसाल पेश की है. टीम किसी भी हालात में अपने आक्रामक तेवर नहीं छोड़ती. लेकिन 2025 सीज़न में विरोधी टीमें इसी आक्रामकता का फायदा उठा रही हैं. एचआरएच को कई दिग्गजों की तरफ से भी मैच के लिए प्लान-बी बनाने की सलाह मिली है. पैट कमिंस का ताज़ा बयान इसी प्लान-बी की ओर इशारा कर रहा है.
बल्लेबाज़ी के साथ फील्डिंग भी खराब
ऐसा नहीं है कि सनराइज़र्स हैदराबाद को मिल रही हार की इकलौती वजह उसके बल्लेबाज़ों की नाकामी है. दरअसल बल्लेबाज़ों की आक्रामकता के गलत साबित होने के अलावा टीम की गिरती फील्डिंग ने भी कप्तान पैट कमिंस को निराश किया है. कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद टीम की तरफ से कैच छूटे तो मैदान पर मिसफील्डिंग भी बहुत हुई जिसे सुधारने की ज़रूरत है. एसआरएच अपना अगला मैच 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी, जो सीज़न में उसका 5वां मैच होगा.


ये भी पढ़ें:- LSG vs MI मैच से पहले इकाना स्टेडियम के पास लगी आग, मचा हड़कंप