IPL 2025: दिल्ली से मिली शिकस्त से हिली पंजाब किंग्स, मुकाबला गंवाने के बाद क्या बोले कप्तान श्रेयस अय्यर?
दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिजवी की धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों की रणनीति पर नाराजगी जताई.
IPL 2025: आईपीएल 2025 में पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटवा चुकी पंजाब किंग्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 13वें लीग मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. दिल्ली ने 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया, जिससे पंजाब की टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा. मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी गेंदबाजी यूनिट की रणनीति पर ही सवाल खड़े कर दिए.
दिल्ली की जीत से टूटा पंजाब का आत्मविश्वास
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों पर 53 रन बनाए, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में धमाकेदार 44 रन जड़े. दिल्ली के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन विकेट लेकर पंजाब को बड़े स्कोर से ज्यादा दूर नहीं जाने दिया.
इसके जवाब में दिल्ली की शुरुआत तो साधारण रही, लेकिन समीर रिजवी और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी ने पंजाब के गेंदबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया. समीर रिजवी ने 25 गेंदों पर 58 रन की नाबाद और विस्फोटक पारी खेली, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे. स्टब्स भी 18 रन बनाकर नाबाद लौटे और दिल्ली ने मैच 19.3 ओवर में खत्म कर दिया.
गेंदबाजों से नाखुश दिखे अय्यर
मैच के बाद ने हार की वजह साफ तौर पर गेंदबाजों को बताया. उन्होंने कहा, “इस पिच पर 207 रन जीत के लिए काफी थे. लेकिन हमारे गेंदबाज प्लान के मुताबिक नहीं चले. वे बार-बार बाउंसर डालते रहे और स्टंप टारगेट नहीं कर पाए. हमें ज़रूरत है कि हम शांत रहें और प्लेऑफ के लिए एक बेहतर रणनीति के साथ उतरें.”
अय्यर ने यह भी साफ किया कि उनकी बॉडी पूरी तरह ठीक है और केवल अंगुली में हल्की चोट है, जो अगले मैच तक ठीक हो जाएगी.
प्लेऑफ से पहले खतरे की घंटी?
पंजाब किंग्स के लिए यह हार ऐसे समय आई है जब टीम को लीग स्टेज में केवल एक मुकाबला और खेलना है. दिल्ली से हारने के बाद पंजाब के 13 मैचों में 9 जीत और 4 हार हो चुकी हैं. टीम अब अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी और यह मुकाबला टॉप-2 में जगह बनाने के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.
दिल्ली ने जीत से किया सीजन का अंत
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी. लेकिन टीम ने सीजन की शुरुआत और समापन दोनों ही जीत के साथ कर अपने फैंस को खुश कर दिया. समीर रिजवी जैसे युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम के भविष्य के लिए उम्मीदें जगा रहा है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB में लौटा मैच विनर खिलाड़ी, प्लेऑफ से पहले गेंदबाजी यूनिट को मिलेगा नया दम