PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार मुकाबले हार रही है. पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई की टीम एक समय जीतते हुए नजर आ रही थी, लेकिन सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की धीमी पारी सीएसके को बहुत ज्यादा भारी पड़ गई. जिसके कारण ही अंत में चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने बेहद चौंकाने वाला फैसला किया. जिसके साथ ही कॉनवे के नाम बेहद अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया और इसी के साथ वो रविचंद्रन अश्विन के साथ खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
🚨 Devon Conway has been retired out on 69 (49) in the 18th over of the chase #IPL2025 #PBKSvsCSK pic.twitter.com/49NiZSwVFY
---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) April 8, 2025
डेवोन कॉनवे के नाम हुआ अनोखा रिकॉर्ड
सीएसके की टीम जब 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को शानदार शुरुआत मिली. डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र दोनों ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाया. हालांकि इस मैच में कॉनवे कभी भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर सके. जिसके कारण ही अंत में सीएसके को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कॉनवे ने 49 गेंद खेलकर सिर्फ 69 रन ही बनाए. 140.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. कॉनवे की धीमी बल्लेबाजी के कारण ही अंत में सीएसके मैनेजमेंट ने उन्हें रिटायर आउट ही करवा दिया. इसी की साथ वो आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋतुराज गायकवाड़ के बल्लेबाजी की खुल गई पोल, इस काम में निकले सबसे फिसड्डी
अश्विन के खास क्लब में कॉनवे हुए शामिल
आईपीएल के इतिहास में सबसे पहले रिटायर आउट होने वाले बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन थे. जब वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2022 में बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट गए थे. अश्विन के बाद पंजाब किंग्स के अथर्व तायडे आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिटायर आउट हुए थे. इसी सीजन में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिटायर आउट हुए थे. चौथे बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा थे, जोकि इसी सीजन में लखनऊ के खिलाफ रिटायर आउट हुए थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Rinku Singh को 8वें नंबर पर भेजकर KKR ने कर दी ‘गलती’? देखें वीडियो