---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025, PBKS vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार, पंजाब ने 18 रनों से दी शिकस्त

IPL 2025, PBKS vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 22 पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 18 रनों से मैच को अपने नाम किया.

CSK

IPL 2025, PBKS vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 22 पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 18 रनों से जीत दर्ज की. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई की टीम इतने ही ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई. ये मुकाबला पंजाब के घरेलू मैदान महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला गया था. पंजाब आज अपना चौथा और चेन्नई पांचवां मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी. इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे स्थान और चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर बनी हुई है.

---Advertisement---

23:12 (IST) 8 Apr 2025
पंजाब किंग्स की शानदार जीत

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने 18 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में ये लगातार चौथी हार मिली है.

Match 22. Punjab Kings Won by 18 Run(s) https://t.co/HzhV1Vtl1S #pbksvcsk #tataipl #ipl2025— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
23:11 (IST) 8 Apr 2025
महेंद्र सिंह धोनी आउट

चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

23:00 (IST) 8 Apr 2025
कॉन्वे चले पवेलियन की ओर

डेवोन कॉन्वे रिटायर आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए हैं.

22:46 (IST) 8 Apr 2025
चेन्नई को लगा तीसरा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका लग चुका है. शिवम दुबे आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

22:33 (IST) 8 Apr 2025
डेवोन कॉन्वे की शानदार फिफ्टी

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने शानदार फिफ्टी जड़ दी है.

22:25 (IST) 8 Apr 2025
12 ओवर का खेल समाप्त

12 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. इस समय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 110 रन के पार पहुंच गया है. इस समय शिवम दुबे और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर बने हुए हैं.

22:00 (IST) 8 Apr 2025
रितुराज गायकवाड़ आउट

चेन्नई को बैक टू बैक झटका लगा है. रचिन रवींद्र के बाद रितुराज गायकवाड़ भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

21:59 (IST) 8 Apr 2025
चेन्नई को लगा बड़ा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. रचिन रवींद्र आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

21:23 (IST) 8 Apr 2025
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर आ गए हैं. वहीं अर्शदीप सिंह के हाथों में नई गेंद है.

21:09 (IST) 8 Apr 2025
पंजाब ने बनाए 219 रन

पजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए. शशांक सिंह ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद अपना अर्धशतक पूरा किया.

20:45 (IST) 8 Apr 2025
16 ओवर का खेल समाप्त

पंजाब की पारी के 16 ओवर समाप्त हो चुके हैं. इस समय टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन हो गया है.

20:38 (IST) 8 Apr 2025
पंजाब को लगा छठा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी सफलता मिली है. नूर अहमद ने प्रियांस आर्या को चलता कर दिया है. हालांकि, सीएसके ने प्रियांस को आउट करने में काफी देर कर दी. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर आउट हुए.

20:13 (IST) 8 Apr 2025
पंजाब किंग्स ने एक ही ओवर में गंवाए 2 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने अपने ओवर में पंजाब किंग्स टीम को 2 झटके दिए. अश्विन ने नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया.

20:06 (IST) 8 Apr 2025
प्रियांश आर्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक

युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने मात्र 19 गेंदो में ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है.

20:00 (IST) 8 Apr 2025
पंजाब किंग्स को लगा तीसरा झटका

पंजाब किंग्स टीम ने मार्कस स्टोइनिस के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया है. खलील अहमद ने मार्कस को 4 रनों से स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

19:48 (IST) 8 Apr 2025
पंजाब किंग्स को लगा दूसरा झटका

खलील अहमद ने पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को 7 रनों के स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया.

19:43 (IST) 8 Apr 2025
पंजाब को लगा पहला झटका

पंजाब किंग्स को पहला झटका लग चुका है. प्रभसिमरन सिंह खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

19:34 (IST) 8 Apr 2025
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांस आर्या क्रीज पर हैं. वहीं खलील अहमद पहला ओवर लेकर आए हैं.

19:20 (IST) 8 Apr 2025
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

इम्पैक्ट सब- शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज.

Same Sher Squad! 🦁💛#pbksvcsk #whistlepodu 🦁🦁 pic.twitter.com/oN2uGALneK— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 8, 2025
19:18 (IST) 8 Apr 2025
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट सब- सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विशाक विजयकुमार.

Ready to 𝐑𝐎𝐀𝐑 at Sadda Akhada! 🏟 pic.twitter.com/NQM6WPMhHd— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 8, 2025
19:14 (IST) 8 Apr 2025
पंजाब के नाम रहा टॉस

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया है. इसका मतलब है कि चेन्नई की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई दिखाई देगी.

🚨 News from New Chandigarh 🚨@PunjabKingsIPL won the toss and elected to bat against @ChennaiIPL in Match 2⃣2⃣ Updates ▶️ https://t.co/HzhV1Vtl1S #tataipl | #pbksvcsk pic.twitter.com/6o3ZWXsnI6— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
19:13 (IST) 8 Apr 2025
IPL 2025: पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

नमस्कार, न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Munaf Patel
क्रिकेट

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को तेवर दिखाना पड़ा भारी, BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्माना

दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर BCCI ने भारी जुर्माना लगाया है और उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया है. मैच के दौरान पटेल की अंपायर से तीखी बहस के कारण ऐसा किया गया.

View All Shorts