---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: क्या CSK की लगातार चौथी हार के पीछे गौतम गंभीर का हाथ? इस युवा खिलाड़ी को मिला हेड कोच का साथ! 

IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चौथा मुकाबला हार गई. सीएसके की इस हार में अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का भी योगदान है. गंभीर के चेले ने अकेले दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हरा दिया.

Priyansh Arya and Gautam Gambhir
Priyansh Arya and Gautam Gambhir

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम ने 220 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. सीएसके की टीम इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और मुकाबला 18 रनों से हार गई. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चौथा मुकाबला हार गई. सीएसके की इस हार में अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का भी योगदान है. गंभीर के चेले ने अकेले दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हरा दिया. 

गौतम गंभीर के शिष्य ने किया कमाल 

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 103 रनों की शानदार पारी खेली. इसी पारी के कारण ही सीएसके की टीम मैच से बाहर हो गई थी. अब इस युवा खिलाड़ी के पिता पवन आर्या ने अपने बेटे की सफलता के पीछे गौतम गंभीर को बहुत बड़ा कारण माना है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में प्रियांश के पिता ने कहा, ‘गौतम ने तब से उसको सपोर्ट किया है जब उसने अंडर-19 मैच में 271 रन बनाए थे. उसने पिछले 6-7 सालों में उसका मार्गदर्शन किया है. गंभीर ने उसे जितना संभव हो उतना खेलने के लिए कहा. दिल्ली लीग और हॉट वेदर टूर्नामेंट में खेलने पर जोर दिया. इससे प्रियांश को मदद मिली है.’ 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच KKR ने इस धाकड़ खिलाड़ी को किया टीम में शामिल, ISPL में मचा चुका है धमाल

---Advertisement---

आईपीएल के नए उभरते हुए सितारे हैं प्रियांश आर्या 

मौजूदा समय में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों की मेंटॉरशिप की है. इनमें से एक नवदीप सैनी भी हैं. वहीं अगर बात करें प्रियांश आर्या की तो इस युवा खिलाड़ी ने 4 मैच में से 2 मुकाबलों में अपनी टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई है. आर्या दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 छक्के जड़कर फेमस हुए थे. उससे बाद से ही इस खिलाड़ी पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ और पंजाब की जीत के बाद रोमांचक हुई प्लेऑफ की लड़ाई! देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.