IPL 2025: CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर, हताश-निराश धोनी ने हार के बाद दिया ये बड़ा बयान
MS Dhoni: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो गया है. वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. पंजाब किंग्स के खिलाफ 10वें मुकाबले में उसे 4 विकेट से हार मिली. इस हार पर कप्तान एमएस धोनी ने बड़ा बयान दिया है.
                                MS Dhoni: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन में 10 में से 8 मैच हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर समाप्त हो गया. 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) से हारने के बाद सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. हैरानी वाली बात ये है कि घरेलू मैदान चेपॉक में यह उनकी लगातार 5वीं हार थी. इस हार के बाद भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि टीम से आखिर चूक कहां हुई. उन्होंने कुछ युवा खिलाड़ियों की तारीफ भी की है.
मैच के बाद जब धोनी ब्रॉडकास्टर से बात करने आए तो उनका चेहरा उतरा हुआ था. थकान साफ तौर पर दिख रही थी. धोनी के चेहरे पर हार की हताशा भी थी. चेन्नई के साथ पांच-पांच आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके धोनी से जब हार के कारण पूछे गए तो उन्होंने क्या कहा, नीचे जानिए…
Look who takes the catch 😁😁#Dhoni #IPL2025 pic.twitter.com/7mBzsaA9oC
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 1, 2025
एमएस धोनी का बयान
मैच के बाद धोनी ने कहा “हमने इस सीजन में पहली बार बोर्ड पर अच्छे रन बनाए, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. हमें कुछ और रन बनाने की जरूरत थी. हमने आखिरी चार गेंदें नहीं खेलीं और 19वें ओवर में चार विकेट गंवा दिए, जो महंगा साबित हुआ. हमें अपने फील्डिंग में सुधार की जरूरत है, खासकर कैच पकड़ने में.’ बता दें कि चे्नई 19.2 ओवरों में सिमट गई थी और आखिरी 4 बॉल नहीं खेल पाई, जबकि 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली. इस तरह 7 गेंदें चेन्नई के लिए एक भी रन देकर नहीं गईं. धोनी ने ये भी कहा कि अगर 15 रन और बोर्ड पर लगे होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.
सैम करन की तारीफ
धोनी ने सैम करन की सराहना करते हुए कहा ‘सैम एक योद्धा है. वह हमेशा टीम के लिए योगदान देना चाहता है. आज का विकेट हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था और उसने उसका भरपूर फायदा उठाया. बता दें कि सैम कुरेन ने 47 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों के साथ 88 रन बनाए थे.
डेवाल्ड ब्रेविस पर धोनी क्या बोले?
धोनी ने युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस की भी तारीफ की. धोनी ने कहा ‘ब्रेविस मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन ऊर्जा और गति लेकर आते हैं. वह एक अच्छे फील्डर हैं और सही गेंदों को बाउंड्री के पार भेज सकते हैं. मैं उनके प्रदर्शन से खुश हूं और मुझे यकीन है कि वह आगे कुछ बड़ा करेंगे.’
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था. सैम करन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए. सीएसके 200 रन के करीब पहुंच रही थी, लेकिन युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर चेन्नई को 190 रन पर रोक दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों ने पंजाब को 4 विकेट से जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: युजवेंद्र चहल की ऐतिहासिक हैट्रिक पर आया रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश का रिएक्शन