IPL 2025: 24 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक जड़कर खुद को साबित कर दिया है. डेब्यू सीजन के चौथे मैच में ही आर्या के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला. इस मुकाबले में शतक जड़ने के बाद आर्या ने अपने सफलता का राज भी खोल दिया है. इसी के साथ मिड इनिंग सेरेमनी में बात करते हुए उन्होंने इस खिलाड़ी को अपने अच्छे प्रदर्शन का सारा श्रेय दिया है.
Priyansh Arya said – “Shreyas Iyer bhaiya backed me and he told me play fearless and play your natural game abs enjoy the game. That gives me confidence”. pic.twitter.com/QIzU6ZiqEK
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 8, 2025
प्रियांश आर्या को इस खिलाड़ी से मिली थी सलाह
मात्र 42 गेंदो में 103 रनों की पारी खेलने वाले प्रियांश आर्या ने मिड इनिंग सेरेमनी में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय देते हुए कहा, ‘मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहा हूँ, लेकिन अंदर से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने अपने खेलने के अंदाज पर भरोसा करने की बात कही थी, उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूँ, वैसा खेलूँ.मैं सोच रहा था कि अगर मुझे पहली गेंद मेरे स्लॉट में मिलेगी, तो मैं निश्चित रूप से उस पर छक्का मारूंगा. मैं जितना हो सके खुद को व्यक्त करना चाहता हूँ और खुद को रोक कर नहीं रखना चाहता.’
ये भी पढ़ें: PBKS vs CSK: प्रियांश आर्या ने दमदार बल्लेबाजी से मचाया तहलका, सिर्फ 39 गेंदो में जड़ दिया सैकड़ा
डीपीएल को प्रियांश आर्या ने बताया आसान
पारी के बाद जब आर्या से पूछा गया कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग आसान है या दिल्ली प्रीमियर लीग? उन्होंने बिना समय लेते ही डीपीएल में बल्लेबाजी करना आसान बताया है. आर्या ने इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी अच्छी पारी खेली थी. प्रियांश आर्या की इस शानदार बल्लेबाजी के बाद अंत में शशांक सिंह ने भी नाबाद 52 रन बनाए. जिसके कारण ही पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 219 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल मैच में पीछे नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: KKR vs LSG: हार के बाद भड़के कप्तान अजिंक्य रहाणे, बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मैच